Karol Bagh Fire: दिल्ली करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, लिफ्ट में फंसे युवक की मौत से मचा हड़कंप

Karol Bagh Fire: दिल्ली करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, लिफ्ट में फंसे युवक की मौत से मचा हड़कंप
नई दिल्ली, 4 जुलाई 2025 – राजधानी दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप के रूप में हुई है, जो आग लगने के दौरान लिफ्ट में फंसा हुआ था।
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 6:44 बजे पदम सिंह रोड स्थित एक चार मंजिला इमारत के विशाल मेगा मार्ट आउटलेट की दूसरी मंजिल पर हुआ। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए आग को दूसरी मंजिल तक सीमित रहने दिया और किसी बड़े विस्फोट या फैलाव को रोकने में सफलता पाई।
हालांकि, इस राहत प्रयास के बीच एक दुखद खबर सामने आई जब संयुक्त रूप से दिल्ली पुलिस, दमकल और आपदा मोचन बल के कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान धीरेंद्र का शव लिफ्ट के अंदर पाया। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि आग लगने के बाद धुएं और गर्मी के कारण वह लिफ्ट से बाहर नहीं निकल सका और उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
घटना के बाद करोल बाग बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की दुकानें खाली करा दी गईं। आगजनी के दौरान इमारत में मौजूद अन्य लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया जिससे और जनहानि टल गई।
फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह भी स्पष्ट किया है कि मार्ट में अग्निसुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।
इस हादसे ने एक बार फिर दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में अग्निसुरक्षा मानकों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यस्त बाजार क्षेत्रों में मौजूद ऐसे व्यावसायिक भवनों में आग लगने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे जनजीवन और व्यापार दोनों प्रभावित होते हैं।
धीरेंद्र प्रताप की असामयिक मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।