क्राइम

रात को हिमानी नरवाल के घर पर रुका था सचिन, हाथ चुन्नी से बांधे, फिर…हुए सहमा देने वाले खुलासे

Himani Narwal Murder Case Update: रोहतक के चर्चित हिमानी नरवाल हत्याकांड पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. रोहतक पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सचिन और मृतक हिमानी, डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए थे. पुलिस ने बताया कि हिमानी रोहतक के विजय नगर इलाके में अकेले रहा करती थी और करीब 8 महीने पहले से आरोपी सचिन, हिमानी के घर आया जाया करता था.

पुलिस के मुताबिक 27 फरवरी की रात 9 बजे के करीब आरोपी सचिन, हिमानी के घर आया और रात भर यहीं रुका रहा. लेकिन 28 फरवरी की दोपहर को आरोपी सचिन और हिमानी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और ये बहस जल्द ही झगड़े और हाथापाई में तब्दील हो गई, जिसके बाद आरोपी सचिन ने हिमानी के हाथ और पैर चुन्नी से बांध दिए और मोबाइल चार्जर के वायर से हिमानी का गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी ने हिमानी के ही सूटकेस में शव को पैक किया

इसके बाद आरोपी ने मृतका हिमानी के शव को घर में ही रखे हिमानी के ही सूटकेस में पैक कर दिया. हाथापाई के दौरान आरोपी के हाथों पर भी चोटें आई थी, जिससे बहता खून रजाई पर लग गया था, जिसके बाद आरोपी सचिन ने रजाई का कवर उतारकर उसे भी सूटकेस में शव के साथ ही पैक कर दिया.

हिमानी की अंगूठियां, सोने की चेन लेकर दुकान पर गया

इसके बाद आरोपी सचिन ने मृतका हिमानी की पहनी हुई अंगूठियां, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य ज्वैलरी एक बैग में डालकर हिमानी की स्कूटी लेकर अपने गांव कनौंदा में अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर चला गया था.

आरोपी सचिन ने शव को कैसे लगाया ठिकाना?

उसके बाद आरोपी सचिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात 10 बजे के करीब वापस मृतका हिमानी के घर आया और उसकी स्कूटी को हिमानी के घर पर ही खड़ा करके रात करीब 11 बजे ऑटो में सूटकेस में शव लेकर रोहतक के पास दिल्ली बाईपास पहुंचा. जहां से वह बस में बैठकर सांपला गया और इसके बाद आरोपी सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में रखे शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं, जिसमें आरोपी ने एक फाइनेंस कंपनी के यहां गहने रख कर एक लाख से ज्यादा की रकम लोन पर की थी. हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये गहने हिमानी के ही थे?

आरोपी सचिन पहले से शादी शुदा

आपको बता दें कि आरोपी सचिन पहले से शादी शुदा है और इसके दो बच्चे भी हैं. आरोपी की पहचान 30 साल के सचिन उर्फ ढील्लू पुत्र देवेन्द्र, निवासी गांव खेरपुर, जिला झज्जर के रूप में हुई है. आरोपी का हरियाणा के ही झज्जर जिले के गांव कानौन्दा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमें की गई थी गठित

हरियाणा पुलिस की 8 टीमें इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में लगी थीं. आरोपी सचिन को दिल्ली के मुंडका इलाके से रोहतक की SIT टीम ने रविवार (02 मार्च) रात को गिरफ्तार किया है. रोहतक रेंज के ADGP के के राव ने कहा कि इस मामले में आरोपी ने बताया है कि पैसे के लेनदेन के चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने मृतक का गला घोंट कर उसे मार दिया. राव के मुताबिक, हत्या की प्री प्लानिंग नहीं की थी बल्कि ये स्पॉन्टेनियस था.

पैसों के लेनदेन में हुई हिमानी की हत्या!

राव ने ये भी बताया, ”हिमानी को पता था कि सचिन शादीशुदा है और वह सचिन पर शादी को लेकर दबाव नहीं बना रही थी. आरोपी ने बताया है ये पूरा मामला पैसों के लेनदेन का ही है. हालांकि पुलिस की ओर से आरोपी के दावे को वेरिफाई भी किया जा रहा है. पुलिस की ओर से आरोपी का मेडिकल कराया जा चुका है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने की अर्जी लगाएगी जिसके बाद आगे की जांच में इस हत्याकांड से जुड़े और भी खुलासे होंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button