खेल

IND vs AUS: वरुण चक्रवर्ती ने भारत के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ को किया ढेर, ट्रेविस हेड के विकेट पर खुशी से झूम उठीं अनुष्का शर्मा

Varun chakravarthy gets wicket of travis head: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी पहली ही ओवर में ट्रेविस हेड के रूप में बड़ा विकेट भारत को दिलाया. ये विकेट ऐसे समय में आया जब हेड क्रीज पर जम चुके थे और बड़े बड़े शॉट्स खेलने लगे थे. वरुण को न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली बार मौका मिला था, जहां उन्होंने 5 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. सेमीफाइनल में भी उन्होंने टीम इंडिया को बड़ी राहत दिलाई, मानों इस विकेट से भारत की आधी टेंशन खत्म हो गई. इस विकेट के बाद पूरा स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा था. हेड के विकेट पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.

 

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है ऑस्ट्रेलिया

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को पहला विकेट दिलाया. उन्होंने कपूर कोनोली को विकेट कीपर के हाथों कैच आउट कराया. इससे पहले शमी ने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड का एक कैच छोड़ा था. हेड ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन फिर वह अपने विस्फोटक अंदाज में आ गए थे. हेड ने 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके लगाए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button