लखनऊ के विवादित पासपोर्ट जारी करने का मामला
अब सादिया अनस सिद्दीकी के पासपोर्ट में गवाह कुलदीप के संदिग्ध अपहरण का मामला
गवाह कुलदीप संदिग्ध परिस्थितियों में कल हुआ था लापता आज हो गया लखीमपुर से बरामद
लखीमपुर के मैलानी के संसारपुर में बता रहा रखा था अपहरणकर्ताओं ने
पासपोर्ट जारी करने के मामले में धर्म के आधार पर बवाल मचाने वाली सादिया अनस सिद्दीकी के बाद अब उनके गवाह के अपहरण का हाई volatge ड्रामा
अपहरणकर्ताओं ने न लूट की न मारपीट की और कुलदीप निकल भागा
कुलदीप की बताई कहानी में पुलिस को भरोसा नहीं
पुलिस के अनुसार गवाह कुलदीप के अपहरण कांड की घटना संदिग्ध
जानकीपुरम थाने पहुंचा कुलदीप, पुलिस कर रही है पूछताछ
 
				 
					


