Cosmos Hospital Fire: आनंद विहार में भीषण हादसा, एक की मौत, 11 लोगों की जान बचाई गई

Cosmos Hospital Fire: आनंद विहार में भीषण हादसा, एक की मौत, 11 लोगों की जान बचाई गई
दिल्ली के आनंद विहार थाना क्षेत्र स्थित कोसमॉस हॉस्पिटल में आज दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब अचानक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सर्वर रूम में भीषण आग लग गई। दोपहर लगभग 12 बजे मिली इस घटना की सूचना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पीसीआर कॉल मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में धुआं पूरे अस्पताल में फैल गया, जिससे दृश्यता शून्य हो गई और सांस लेना मुश्किल हो गया।
दमकल विभाग की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फायरमैन ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अंदर घुसे ताकि धुएं में फंसे लोगों को निकाल सकें। अस्पताल में भर्ती आठ मरीजों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी पुष्पांजलि अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डायलिसिस रूम में मौजूद स्टाफ सदस्य हर देवी और नरेश को भी रेस्क्यू कर इलाज के लिए भेजा गया, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
फायर अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि आग सर्वर रूम से शुरू होकर सीढ़ियों और जीने के रास्ते से ऊपर तक फैल गई, जिससे ऊपरी मंजिलों पर घुटन की स्थिति गंभीर हो गई। कई स्टाफ और नर्सिंग कर्मी बेहोश पाए गए जिन्हें दमकलकर्मियों ने बारी-बारी से बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 11 लोगों की जान बचाई गई। हालांकि, अस्पताल के हाउसकीपिंग कर्मचारी अमित को नहीं बचाया जा सका और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल परिसर में चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था। परिजन और कर्मचारी अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी के इंतजार में खड़े थे। पुलिस और दमकल विभाग अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं, जबकि प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। यह हादसा एक बार फिर अस्पतालों में सुरक्षा प्रबंध और फायर सेफ्टी सिस्टम की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े करता है।