Delhi Crime: दिल्ली पुलिस IFSO की बड़ी कार्रवाई, एक चीनी नागरिक समेत 7 साइबर मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस IFSO की बड़ी कार्रवाई, एक चीनी नागरिक समेत 7 साइबर मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक चीनी नागरिक समेत कुल सात शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और अत्याधुनिक तकनीक के जरिए आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका था। इस कार्रवाई को दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ अब तक की सबसे अहम उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह साइबर गिरोह फर्जी डिजिटल प्लेटफॉर्म, नकली निवेश योजनाएं, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को निशाना बनाता था। आरोपी खुद को विदेशी कंपनियों का प्रतिनिधि, निवेश सलाहकार या सरकारी एजेंसियों से जुड़ा अधिकारी बताकर पीड़ितों से संपर्क करते थे। भरोसा जीतने के बाद उन्हें मोटे मुनाफे, शेयर मार्केट निवेश या आकर्षक नौकरी का झांसा देकर बैंक खातों, यूपीआई और डिजिटल वॉलेट्स के जरिए लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए जाते थे।
जांच में सामने आया है कि इस गिरोह का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ था। गिरफ्तार किया गया चीनी नागरिक इस पूरे रैकेट की अहम कड़ी बताया जा रहा है, जो तकनीकी सपोर्ट, सर्वर मैनेजमेंट और विदेशों में फंड ट्रांसफर कराने में मुख्य भूमिका निभा रहा था। आरोपी विदेशी ऐप्स, वीपीएन, एन्क्रिप्टेड चैट प्लेटफॉर्म और वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल कर पुलिस और जांच एजेंसियों की नजरों से बचते रहे।
दिल्ली पुलिस IFSO यूनिट ने खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर इस गिरोह पर शिकंजा कसा। अलग-अलग राज्यों में एक साथ छापेमारी कर सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, सैकड़ों सिम कार्ड, बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और साइबर ठगी से संबंधित अहम डेटा बरामद किया है, जिससे कई अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह से जुड़े कई अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही जिन लोगों से ठगी की गई है, उनकी पहचान कर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, मैसेज, लिंक या ऑनलाइन निवेश प्रस्ताव पर भरोसा न करें और साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।



