Delhi Cyber Fraud: NGO के नाम पर खाते खोलकर 6 करोड़ की ठगी, दो गिरफ्तार

Delhi Cyber Fraud: NGO के नाम पर खाते खोलकर 6 करोड़ की ठगी, दो गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने स्टॉक मार्केट में हुए 6 करोड़ रुपये के बड़े घोटाले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों कुलवंत सिंह और देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि दोनों ने अपने बैंक खाते संगठित साइबर गिरोहों को सौंप दिए थे, जिनका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया। गिरोह ने निवेशकों को आईपीओ फंडिंग और ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर रकम ऐंठी।
डीसीपी (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने बताया कि ठगी गई रकम में से करीब 20 लाख रुपये एक एनजीओ के नाम से खोले गए खाते में मिले, जो कम से कम 10 साइबर क्राइम शिकायतों से जुड़ा पाया गया। आरोपियों ने एनजीओ के नाम पर ट्रस्ट रजिस्टर कर खाते खोले ताकि असली मालिकाना हक छिपाया जा सके और बाद में इन्हें साइबर ठगों के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पेशेवर “अकाउंट प्रोवाइडर” के रूप में काम करते थे और खातों के साथ चेकबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग जानकारी गिरोह को सौंप देते थे। इसके बदले उन्हें 30 हजार रुपये मासिक और हर ट्रांजैक्शन पर 5% कमीशन मिलता था।
गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवाकर निवेशकों को नकली ग्रुप में जोड़ता था। जब पीड़ित पैसे निकालने की मांग करते, तो धोखे और धमकियों से रकम रोक ली जाती और ठगे गए पैसों को कई खातों में घुमा-फिराकर असली स्रोत छिपा दिया जाता।
फिलहाल पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है और बाकी रकम की बरामदगी की कोशिश जारी है।