Delhi Food Poisoning: दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मिलावटी कुट्टू से सैकड़ों बीमार, AAP ने BJP सरकार पर हमला

Delhi Food Poisoning: दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मिलावटी कुट्टू से सैकड़ों बीमार, AAP ने BJP सरकार पर हमला
दिल्ली में शारदीय नवरात्रि के दौरान जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी और लाल बाग क्षेत्रों में लगभग 150-200 लोग कुट्टू के आटे के सेवन के बाद बीमार पड़ गए। इनमें से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब छह बजकर दस मिनट पर पहले कॉल मिली और इसके बाद लगातार मरीजों की जानकारी आने लगी।
अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग ने इलाके में चिंता पैदा कर दी, खासकर नवरात्रि के मौके पर जब बड़ी संख्या में लोग उपवास कर रहे थे। पुलिस ने दुकानदारों, ठेले वालों और स्थानीय निवासियों को मामले के प्रति अलर्ट कर दिया और खाद्य विभाग को भी सूचना दी गई है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। स्थानीय बाजारों में बिक रहे कुट्टू आटे की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।
इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली सरकार पर खाद्य सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और AAP नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि भाजपा के राज में सनातनी व्रत के फलाहार में गंभीर मिलावट शुरू हो गई है और आज हिंदू सही में खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों सनातनी हिंदू मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से अस्पताल में भर्ती हैं और अस्पतालों में दवाइयां भी पर्याप्त नहीं हैं। AAP नेताओं ने पुलिस, MCD और फ़ूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए।
पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। कुट्टू का आटा उपवास और नवरात्रि के दौरान लोकप्रिय होने के कारण इसकी सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।
 
				 
					


