दिल्ली-एनसीआर

Delhi Railway Station Stampede: दो ट्रेनों का नाम एक जैसा… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर पुलिस ने बताई नई थ्योरी

Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी 2025) रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई अन्य घायल भी हैं. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसलकर अन्य लोगों पर गिर गए. जैसे-जैसे इस मामले में जांच हो रही है वैसे-वैसे नई जानकारियां सामने आ रही है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने इस भगदड़ को लेकर अलग थ्योरी बताई है.

दिल्ली पुलिस ने बताई अलग थ्योरी

दिल्ली पुलिस ने भी रविवार (16 फरवरी 2025) को इस घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि आखिर अफरातफरी क्यों मची? न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया कि दो ट्रेनों के एक जैसे नाम की वजह से ट्रेन पर चढ़ने के लिए लोग इधर से उधर भागने लगे, जिस वजह से भगदड़ मच गई थी. दिल्ली पुलिस ने कहा, “प्रयागराज नाम से शुरू होने वाली एक जैसे नाम वाली दो ट्रेनों की घोषणा के कारण लोग कंफ्यूज हो गए.”

‘दो ट्रेनों का एक जैसा नाम’

पुलिस ने बताया कि प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफॉर्म-नंबर 16 पर आने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म-14 पर खड़ी थी. जो लोग 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंच पाए, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन 16 पर आ रही है, जिस वजह से भगदड़ की मच गई. इसके अलावा, प्रयागराज की ओर जाने वाली 4 ट्रेनें थीं, जिनमें से 3 देरी से चलीं, जिस वजह से भीड़ काफी हो गई.

रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की जांच के लिए गठित समिति के दो सदस्यों के नाम घोषित किए हैं. उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार समिति के सदस्य हैं. रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button