क्राइमदिल्ली-एनसीआर

Rohini Encounter: दिल्ली रोहिणी एनकाउंटर: सिग्मा गैंग का खात्मा, बिहार के चार मोस्ट वांटेड अपराधी ढेर

Rohini Encounter: दिल्ली रोहिणी एनकाउंटर: सिग्मा गैंग का खात्मा, बिहार के चार मोस्ट वांटेड अपराधी ढेर

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार देर रात एक बड़े एनकाउंटर ऑपरेशन में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ढेर हो गए। इस कार्रवाई में कुख्यात गैंग सरगना रंजन पाठक भी शामिल था, जिस पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसी कई गंभीर घटनाओं के आरोप थे। रंजन पाठक सिग्मा एंड कंपनी नामक गैंग का सरगना था और बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में इस गैंग ने कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं को अंजाम दिया था।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली और बिहार पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को गैंग की रोहिणी में मौजूदगी की सूचना पहले से मिली थी। रात करीब 2:20 बजे बहादुर शाह मार्ग, डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच घेराबंदी की गई। जैसे ही पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चारों अपराधी मौके पर ढेर हो गए।

मुठभेड़ के बाद सभी मृतकों को डॉ. भीमराव अंबेडकर (बीएसए) अस्पताल, रोहिणी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई।

मारे गए अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • रंजन पाठक (25 वर्ष), पिता: मनोज पाठक, निवासी मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार
  • बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25 वर्ष), पिता: सुखला देवी, निवासी रतनपुर, थाना बजपट्टी, जिला सीतामढ़ी, बिहार
  • मनीष पाठक (33 वर्ष), पिता: अरविंद पाठक, निवासी मलहई, थाना सुरसंड, जिला सीतामढ़ी, बिहार
  • अमन ठाकुर (21 वर्ष), पिता: संजीव ठाकुर, निवासी शेरपुर, करावल नगर, दिल्ली

पुलिस ने बताया कि रंजन पाठक गैंग लंबे समय से बिहार में सक्रिय था और हाल ही में दिल्ली में छिपा हुआ था। बिहार पुलिस कई महीनों से इस गैंग की तलाश में थी। यह वही गिरोह था जो सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button