दिल्ली-एनसीआर

Delhi water crisis: दिल्ली में दो दिन पानी की किल्लत, 28 इलाकों में 21–22 जनवरी को प्रभावित रहेगी जल आपूर्ति

Delhi water crisis: दिल्ली में दो दिन पानी की किल्लत, 28 इलाकों में 21–22 जनवरी को प्रभावित रहेगी जल आपूर्ति

राजधानी दिल्ली के लाखों लोगों के लिए अहम सूचना सामने आई है, जहां 21 और 22 जनवरी को कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहने वाली है। दिल्ली जल बोर्ड ने अंडरग्राउंड रिजर्वायर और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों के वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के चलते दो दिन के जल संकट को लेकर चेतावनी जारी की है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान जल आपूर्ति अस्थायी रूप से रोकी या कम की जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने नागरिकों से पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करने की अपील की है, ताकि रोजमर्रा की जरूरतों पर असर न पड़े।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, बुधवार 21 जनवरी को प्रेम कुंज और उससे जुड़े इलाकों में सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके बाद गुरुवार 22 जनवरी को पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिन इलाकों में जल संकट रहने की संभावना जताई गई है, उनमें पश्चिम विहार, मुंडका, हिरण कुडना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी, आर ब्लॉक ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, मछली मार्केट बूस्टर कमांड एरिया, विकास नगर ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, उत्तम नगर ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, मटियाला, हस्तसाल, दिचाऊं कला, झरोदा गांव, मितराऊं गांव, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव व उससे सटी कॉलोनियां, चावला गांव, बदुसराय, उजवा और दौलतपुर शामिल हैं।

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि यह फ्लशिंग प्रक्रिया जल आपूर्ति व्यवस्था को साफ रखने और पानी की गुणवत्ता बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी है। बोर्ड ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि काम पूरा होते ही जल आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, जिन इलाकों में पानी की किल्लत ज्यादा होगी, वहां टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। टैंकर सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क कर लोग तत्काल सहायता ले सकते हैं।

जल बोर्ड ने नागरिकों से अपील की है कि पानी का उपयोग सोच-समझकर करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें। साथ ही, दो दिन के इस अस्थायी जल संकट को ध्यान में रखते हुए घरों में पहले से पानी जमा कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button