दिल्ली-एनसीआर

WJI: वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने नेशनल मीडिया रजिस्टर का भव्य शुभारंभ किया

WJI: वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने नेशनल मीडिया रजिस्टर का भव्य शुभारंभ किया

नई दिल्ली: वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI), जो देश के पत्रकारों का एक अग्रणी संगठन है और भारतभर में 30,000 से अधिक सदस्य इसे जोड़ते हैं, ने शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित हरियाणा भवन के सभागार में नेशनल मीडिया रजिस्टर का भव्य शुभारंभ किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे भारत के पत्रकार अपनी जानकारी साझा कर सकेंगे और अन्य पत्रकारों से संपर्क स्थापित कर सकेंगे।

समारोह की अध्यक्षता WJI के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने की। मंच पर उनके साथ संगठन के उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार सी.एम. पपनै, सुरेंद्र कुमार, मनोज मिश्रा, परमानंद पांडेय, ज्ञानेन्द्र और पार्थसारथि थपलियाल उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत में अतिथियों का परिचय और स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में हाल ही में गठित दिल्ली इकाई और हरियाणा इकाई की टीमों का भी परिचय कराया गया। दिल्ली इकाई के अध्यक्ष संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र भदौरिया, स्वतंत्र सिंह भुल्लर, ईश मलिक, महा सचिव देवेंद्र तोमर, संगठन मंत्री सुनील परिहार, सचिव महेश ढौंडियाल सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। वहीं हरियाणा इकाई की टीम में प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चावला, प्रदेश महासचिव जंगशेर राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया, रणवीर परासर और अन्य सदस्य शामिल थे।

डिजिटल माध्यम से आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और करतल ध्वनि से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने नेशनल मीडिया रजिस्टर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्लेटफॉर्म में सम्पूर्ण भारत के पत्रकारों के नाम, पते और उनके कार्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी। 30 अगस्त से वेबसाइट पर सभी पत्रकार अपनी जानकारियां दर्ज कर सकेंगे।

इस अवसर पर तकनीकी टीम के प्रमुख तीर्थंकर सरकार ने प्लेटफॉर्म की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में 12 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे भारत के पत्रकारों को अपने काम और संपर्क को बढ़ाने में आसानी होगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों ने नेशनल मीडिया रजिस्टर की सराहना की। परमानंद पांडेय ने इसे पत्रकारिता के डिजिटल युग में महत्वपूर्ण पहल बताया और WJI को बधाई दी। मनोज मिश्रा ने इसे सरकार तक पत्रकारों की स्थिति और सूचना पहुँचाने का उपयोगी माध्यम बताया। सी.एम. पपनै ने पत्रकारिता में वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों पर अपनी बात रखते हुए रजिस्टर के महत्व को रेखांकित किया।

समारोह के दूसरे सत्र में “राष्ट्रीय विकास में मीडिया की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मीडिया की जिम्मेदारियों और देश की विकास प्रक्रिया में पत्रकारों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। इस संगोष्ठी ने उपस्थित पत्रकारों को पत्रकारिता के भविष्य और नई तकनीकी संभावनाओं से अवगत कराया।

नेशनल मीडिया रजिस्टर के शुभारंभ से देशभर के पत्रकारों को अपने पेशे से संबंधित जानकारी साझा करने, नेटवर्क बनाने और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का अवसर मिलेगा। यह पहल भारतीय पत्रकारिता में डिजिटल और व्यवस्थित नेटवर्किंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button