Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सैन्य काफिले पर हमला, 90 सैनिकों की मौत का दावा

Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सैन्य काफिले पर हमला, 90 सैनिकों की मौत का दावा
पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला हुआ है। यह हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने किया। सूत्रों के अनुसार, नौशकी इलाके में हुए इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। यह बीते कुछ दिनों में BLA द्वारा किया गया दूसरा बड़ा हमला है। सूत्रों का कहना है कि सेना का काफिला ताफ्तान शहर जा रहा था, जिसमें सात बसें और दो अन्य वाहन शामिल थे। हमला एक आत्मघाती हमला था, जिसमें आईईडी विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी काफिले से टकरा गई, जिससे बड़ा धमाका हुआ।
पाकिस्तानी सेना ने इस हमले में सात सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि BLA का दावा है कि 90 सैनिक मारे गए। BLA ने आधिकारिक बयान में कहा कि उसकी फिदायी इकाई, मजीद ब्रिगेड, ने नोशकी में आरसीडी हाईवे पर स्थित रखशान मिल के पास VBIED (विस्फोटक से भरी गाड़ी) से हमला किया। इस हमले में काफिले की आठ बसों में से एक पूरी तरह नष्ट हो गई। इसके तुरंत बाद BLA के लड़ाकों ने दूसरी बस को घेर लिया और उसमें मौजूद सभी सैनिकों को मार दिया, जिससे कुल मृतकों की संख्या 90 हो गई। BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि जल्द ही हमले से जुड़ी अन्य जानकारियां मीडिया को जारी की जाएंगी।