Delhi crime: दिल्ली में बीड़ी को लेकर खूनी झगड़ा, सैलून चलाने वाले ने युवक को लाठियों से पीटकर मार डाला

Delhi crime: दिल्ली में बीड़ी को लेकर खूनी झगड़ा, सैलून चलाने वाले ने युवक को लाठियों से पीटकर मार डाला
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली सी बात, यानी बीड़ी को लेकर हुई कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि छोटे विवाद किस तरह गुस्से और हिंसा में बदलकर मौत का कारण बन जाते हैं।
घटना शशि गार्डन क्षेत्र में बस स्टैंड रोड के पास देर रात हुई। पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे एक युवक गंभीर हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक और आरोपी मनोज के बीच बीड़ी को लेकर कहासुनी हुई थी। मनोज, जो पेशे से एक सैलून चलाता है, विवाद के दौरान इतना आक्रोशित हो गया कि उसने पास में पड़ा लकड़ी का डंडा उठा लिया और दीपक पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। आरोप है कि उसने खास तौर पर दीपक के सिर और माथे पर कई जोरदार वार किए, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक के सिर और शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। सिर पर लगी गहरी चोटों के चलते दीपक की हालत बेहद नाजुक हो गई थी और उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान 32 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना के पूरे क्रम को स्पष्ट किया जा सके। इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विवाद कैसे शुरू हुआ और उस वक्त मौके पर कौन-कौन मौजूद था।
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली विवाद में इस तरह की हिंसा बेहद चिंताजनक है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और आरोपी को कानून के मुताबिक सख्त सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।



