देश दुनिया

Bijapur Encounter: बीजापुर के जंगलों में भीषण मुठभेड़, चार महिलाओं सहित 6 माओवादी ढेर

Bijapur Encounter: बीजापुर के जंगलों में भीषण मुठभेड़, चार महिलाओं सहित 6 माओवादी ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में थाना भोपालपटनम और थाना फरसेगढ़ के सरहदी जंगल-पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। नेशनल पार्क एरिया में हुई इस मुठभेड़ में चार महिलाओं सहित कुल छह माओवादी मारे गए। मौके से ऑटोमैटिक हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य समेत बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।

बीजापुर जिला मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप बेंडजा और अन्य सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसके आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ और सीआरपीएफ 214 की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की, जिसके बाद दोनों ओर से चली लंबी मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।

मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के इंचार्ज डीवीसीएम दिलीप बेंडजा का शव बरामद किया गया। दिलीप बेंडजा पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए अन्य माओवादियों में एसीएम माड़वी कोसा, पालो पोड़ियम, लक्खी मड़कम, जुगलो बंजाम और राधा मेट्टा शामिल हैं। इन सभी पर कुल मिलाकर 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल से दो एके-47, दो राइफल, एक कार्बाइन, एक बीजीएल लॉन्चर, ग्रेनेड, गोला-बारूद, वायरलेस सेट, विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दिलीप बेंडजा के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 135 आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई बड़ी माओवादी वारदातों में शामिल रहा है। अभियान के दौरान दुर्गम जंगल और पहाड़ी इलाके में जवानों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान जंगली जानवर के हमले में दो जवान घायल हो गए, जिन्हें सुरक्षित रूप से इलाज के लिए भेजा गया है। दोनों की हालत स्थिर बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2025 में बीजापुर जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 163 माओवादियों को मार गिराया। वर्ष 2026 में अब तक 8 माओवादी ढेर किए जा चुके हैं। जनवरी 2024 से अब तक जिले में चलाए गए माओवादी विरोधी अभियानों में कुल 229 माओवादी मारे गए हैं, 1,126 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं और 876 माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में वापसी की है।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि लगातार आसूचना आधारित अभियानों और स्थानीय लोगों के सहयोग से बस्तर क्षेत्र में माओवादी प्रभाव तेजी से कमजोर हुआ है। उन्होंने शेष माओवादियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button