MP: मऊगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI समेत दो की मौत, तहसीलदार और TI घायल

MP: मऊगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI समेत दो की मौत, तहसीलदार और TI घायल
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में पुलिस टीम पर घातक हमला हुआ, जिसमें एसएएफ (स्पेशल आर्म्ड फोर्स) के एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई, जबकि थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस एक बंधक युवक को छुड़ाने के लिए गांव पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर धारदार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया।
कैसे हुआ हमला?
पुलिस के अनुसार, गडरा गांव में एक युवक रज्जन दुबे को आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों ने हत्या के शक में बंधक बना लिया था। इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर युवक का शव मिला। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और जब उन्हें थाने ले जाया जा रहा था, तभी स्थानीय ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में थाना प्रभारी संदीप भारती समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें बचाने के लिए एसडीओपी अंकिता सुल्या और तहसीलदार कुमारे लाल पनिका के नेतृत्व में एक अन्य पुलिस दल गांव पहुंचा, लेकिन उग्र भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया और कुछ अधिकारियों को बंधक बना लिया।
गांव में धारा 163 लागू, भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति बेकाबू होते देख प्रशासन ने गांव में धारा 163 लागू कर दी। डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल गांव भेजा गया। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद उपद्रवियों के चंगुल से एसडीओपी, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को मुक्त कराया गया।
हमले के पीछे की वजह
गडरा गांव के अशोक कोल नामक व्यक्ति की दो महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों को संदेह था कि गांव के ही रज्जन दुबे ने उसे वाहन से कुचलकर मारा है। इसी शक के आधार पर शनिवार को मृतक अशोक के परिवार और कुछ अन्य लोगों ने रज्जन को बंधक बना लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
जब पुलिस उसे बचाने पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एएसआई रामगोविंद गौतम शहीद हो गए और कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
डीजीपी ने जताया शोक, सीएम ने मांगी रिपोर्ट
मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने एएसआई गौतम की शहादत पर शोक व्यक्त किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गांव में छावनी में बदला माहौल, कई गिरफ्तार
इस घटना के बाद गडरा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अब तक 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है