Dhaka Airport Fire: ढाका एयरपोर्ट के कार्गो विलेज में भीषण आग, कई फ्लाइट प्रभावित

Dhaka Airport Fire: ढाका एयरपोर्ट के कार्गो विलेज में भीषण आग, कई फ्लाइट प्रभावित
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो विलेज में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की तिव्रता इतनी गंभीर थी कि तुरंत 16 दमकल यूनिट मौके पर पहुंचीं और अन्य 16 यूनिट रास्ते में थीं। आग के कारण चार उड़ानों को चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।
कार्गो विलेज आमतौर पर आयतित सामान रखने और पैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आग लगने के बाद एहतियात के तौर पर कई विमानों को हैंगर से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। ढाका एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें फिलहाल रोक दी गई हैं।
फायर सर्विस मुख्यालय के मीडिया सेल अधिकारी तल्हा बिन जसीम ने बताया कि आग का स्तर गंभीर है और आग बुझाने के लिए फायर सर्विस, बांग्लादेश एयरफोर्स और एयरपोर्ट कर्मी मिलकर काम कर रहे हैं। हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक के प्रवक्ता मसूदुल हसन मसूद ने बताया कि आग कार्गो विलेज के पास वाले हिस्से में लगी है।
चटगांव एयरपोर्ट के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने बताया कि मोड़ी गई उड़ानों में दो घरेलू और दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शामिल हैं। कुल 28 फायर यूनिट आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फिलहाल आग लगने के कारण और किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
ढाका एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह कड़ी कर दी गई है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आग पर काबू पाने और नुकसान का आकलन करने का काम जारी है।



