Vadodra Hit & Run Case: वडोदरा में नशे में कार चला रहे विधि छात्र ने मचाई तबाही, महिला की मौत

Vadodra Hit & Run Case: वडोदरा में नशे में कार चला रहे विधि छात्र ने मचाई तबाही, महिला की मौत
गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे 35 वर्षीय महिला हेमाली पटेल की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में मृतका का पति और एक छोटी बच्ची भी शामिल है। यह दर्दनाक हादसा करेलीबाग इलाके में हुआ, जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चला रहा विधि छात्र रक्षित चौरसिया नशे में था। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खून के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया के अनुसार, यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ जब रक्षित चौरसिया ने अपने दोस्त मीत चौहान की वोक्सवैगन कार को तेज रफ्तार में चलाते हुए मुक्तानंद चौराहे के पास दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटर सवार सड़क पर गिर गए और कार उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। इस दौरान हेमाली पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद चौरसिया कार से बाहर निकला और ‘एक और राउंड और’, ‘ऊं नम: शिवाय’ का उद्घोष करते हुए चिल्लाने लगा। इसके बाद मौजूद भीड़ ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के ड्रग्स के नशे में होने की भी जांच की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कार तेज गति से आई और स्कूटरों को टक्कर मारकर सवारों को उछाल दिया। कार के अगले हिस्से को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। वीडियो में दुर्घटना के बाद कार में सवार मीत चौहान को चौरसिया पर आरोप लगाते हुए भी देखा गया है। हादसे के बाद पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार, सांसद डॉ. हेमांग जोशी और शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश सोनी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इस हिट एंड रन मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है और कार की गति की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।