Lawrence Bishnoi gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जोरा सिद्धू की गला रेतकर हत्या, रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

Lawrence Bishnoi gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जोरा सिद्धू की गला रेतकर हत्या, रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
दुबई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य जोरा सिद्धू उर्फ सिप्पा को दुबई में गला रेतकर हत्या कर दिया गया। इस हत्या की जिम्मेदारी प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। यह विदेशी धरती पर भारत के दो गैंग्स के बीच पहला खुला गैंगवार माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जोरा सिद्धू लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था और दुबई से गैंग के इंटरनेशनल ऑपरेशन को संभालता था। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि जोरा ने जर्मनी में उसके भाई पर हमला करवाने की साजिश रची थी।
रोहित ने पोस्ट में लिखा कि जोरा सिद्धू और उसके लोग लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कनाडा और अमेरिका में धमकियां दे रहे थे। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि दुश्मन चाहे कहीं भी छिप जाए, उनके हाथ नहीं आए, लेकिन वह उसे नहीं छोड़ेंगे।
यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच गैंगवार हुआ है। इससे पहले अमेरिका में लॉरेंस गैंग के शूटर हरी बॉक्सर पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली थी। वहीं, कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हरी बॉक्सर ने पहले ली थी।
विदेशी धरती पर खुला गैंगवार और सोशल मीडिया के माध्यम से जिम्मेदारी लेने की घटनाओं ने भारत के गैंगस्टरों की अंतरराष्ट्रीय पहुंच और हिंसक दखल को उजागर कर दिया है।



