देश दुनिया

सीनियर सिटिजंस के लिए सरकार ने शुरू की खास सेविंग स्कीम, जानें इसमें कितना मिलता है ब्याज?

Senior Citizen Savings Scheme: बचत सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा है. अक्सर लोगों को जिंदगी में अलग-अलग कामों के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है. इसलिए लोग पहले ही अपने-अपने हिसाब से बचत करके चलते हैं. इसके लिए कोई किसी योजना में निवेश करता है. कोई शेयर मार्केट में इनवेस्ट करता है. तो कई बैंकों में एफडी करता है.

लोग अपनी सुविधा के हिसाब से इनवेस्टमेंट करते हैं. सरकार भी लोगों के हिसाब से अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. अगर आप 60 साल से ज्यादा की उम्र के हैं. तो आप सरकार की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कितना मिलता है इस योजना में ब्याज.

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में करें निवेश

देश का कोई भी वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आवेदन कर सकता है. और अच्छी-खासी बचत कर सकता है. खास तौर पर यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाई गई है. इस योजना में 1 हजार रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक निवेश किये जा सकते हैं. योजना में मैच्योरिटी की समय सीमा 5 साल है. जिसे आप 3 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं. इस योजना में निवेश करने पर आपको धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है. आपको बता जें योजना में वालंटियर रिटायरमेंट लेने वाले 55 से 60 साल की उम्र के लोग भी निवेश कर सकते हैं.

फिलहाल दिया जा रहा है योजना में इतना ब्याज

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने पर सीनियर सिटीजन्स को फिहलाल 8.2% की ब्याज दर से ब्याज दिया जा रहा है. जो कि किसी भी बैंक की एफडी से भी ज्यादा है. इस योजना में तिमाही के आधार पर ब्याज दिया जाता है.

 

ऐसे शुरू करें निवेश

कोई भी वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आवेदन करना चाहता है. तो वह अपने नजदीकी बैंक जा सकता है. या फिर पोस्ट ऑफिस जाकर इसके लिए आवेदन दे सकता है. योजना में खाता खुलवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज शामिल हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button