Punjab Murder Case: पंजाब के गुरदासपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, घरेलू कलह में पत्नी-सास की AK-47 से हत्या, पूर्व फौजी ने खुद को भी मार डाला

Punjab Murder Case: पंजाब के गुरदासपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, घरेलू कलह में पत्नी-सास की AK-47 से हत्या, पूर्व फौजी ने खुद को भी मार डाला
पंजाब के गुरदासपुर जिले में बीती रात एक ऐसा दर्दनाक और चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। घरेलू विवाद से उपजे गहरे तनाव ने तीन लोगों की जान ले ली। पंजाब एक्स-सर्विसमैन कॉरपोरेशन (PESCO) के तहत गुरदासपुर जेल में तैनात एक पूर्व फौजी गुरप्रीत सिंह ने घर लौटकर AK-47 से अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने उसी हथियार से खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी।
घटना से जुड़ी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह गुरदासपुर जेल में PESCO के माध्यम से सुरक्षा ड्यूटी कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह कल देर रात अपनी ड्यूटी पर मौजूद था, जहां से उसने सरकारी AK-47 राइफल लेकर वहां से बिना अनुमति के निकल गया। उसके अचानक गायब होने और हथियार ले जाने को लेकर सुरक्षाबलों में तत्काल चिंता बढ़ गई थी, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वह इतना भयावह कदम उठा लेगा।
घर पहुंचते ही गुरप्रीत और उसकी पत्नी के बीच तकरार और बढ़ गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद काफी समय से चल रहा था। इसी तनाव के बीच स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गुरप्रीत ने AK-47 उठाई और अपनी पत्नी तथा सास पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के कुछ ही देर बाद गुरप्रीत ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस टीम देर रात मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घरेलू विवाद की असल वजह क्या थी और गुरप्रीत ने हथियार लेकर भागने का निर्णय किस परिस्थिति में लिया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी के मानसिक तनाव, पारिवारिक मुद्दों या किसी पूर्व विवाद का इसमें कितना योगदान था।
इस त्रिगुणित हत्याकांड ने गुरदासपुर ही नहीं, पूरे पंजाब में चिंता की लहर पैदा कर दी है। सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों द्वारा हथियारों के दुरुपयोग को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, और अधिकारियों का कहना है कि तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



