Haryana STF: कुख्यात गैंगस्टर कृष्ण गाठा का शार्प शूटर नीटू उर्फ सीटा राजस्थान से गिरफ्तार, 15 संगीन मामलों में था वांछित

Haryana STF: कुख्यात गैंगस्टर कृष्ण गाठा का शार्प शूटर नीटू उर्फ सीटा राजस्थान से गिरफ्तार, 15 संगीन मामलों में था वांछित
हरियाणा एसटीएफ ने सोनीपत यूनिट की कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर कृष्ण गाठा के शार्प शूटर नीटू उर्फ सीटा को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। नीटू पर लगभग डेढ़ दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी साल अप्रैल में उसने सोनीपत के गांव बरोदा में आपसी रंजिश के चलते नरेंद्र उर्फ चूना की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक, नीटू उर्फ सीटा हरियाणा के गांव मदीना का रहने वाला है। इसी वर्ष अप्रैल में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनीपत के गांव बरोदा, गोहाना में नरेंद्र उर्फ चूना की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद नीटू फरार होकर राजस्थान के सूरतगढ़ में छिप गया था।
एसटीएफ को जब नीटू की लोकेशन की सूचना मिली तो टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे राजस्थान से धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, आरोपी भले ही मासूम शक्ल-सूरत वाला दिखता हो, लेकिन वह बेहद शातिर और खूंखार अपराधी है। नीटू की गिरफ्तारी से एसटीएफ को उम्मीद है कि कृष्ण गाठा गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी।
गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ यूनिट के सब-इंस्पेक्टर राजबीर ने बताया कि नीटू पर लगभग 15 से 16 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। वह लंबे समय से फरार था और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि कृष्ण गाठा गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों और उनकी भविष्य की योजनाओं की जानकारी हासिल की जा सके।