देश दुनियामनोरंजन

‘समय रैना सामने आ जाए तो मैं जोर का थप्पड़ मारूंगा…’, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर अभिनेता से नेता तक भड़के

Indias Got Latent Controversy: कॉमेडी शो ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ में अश्लील बयान देने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा ट्रोल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर तो लोग यूट्यूबर्स को खरी-खोटी सुना ही रहे है, इसके अलावा उनपर मामला भी दर्ज हो गया है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर तक ने यूट्यूबर्स को घेर लिया है.

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के शो पर दिए गए बयान पर उठे विवाद पर कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार भड़क गए हैं. उन्होंने कहा- ‘अगर समय रैना मेरे सामने आ जाए तो मैं उसे गाल पर जोर का थप्पड़ मारूंगा.’

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- ‘मुझे भी इसकी जानकारी मिली है हालांकि मैंने उसे देखा नहीं है. मुझे पता चला है की भद्दे तरीके से चीजों को चलाया गया है, जो बिलकुल गलत है. फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते है. ये ठीक नहीं है हर किसी की हद है, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैं. अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.’

मनोज मुंतशिर ने लगाई क्लास
लिरिसिस्ट और राइटर मनोज मुंतशिर ने भी इस मामले पर अपनी राय दी. वे एक्स पर पोस्ट करते हुए यूट्यूबर्स पर भड़कते नजर आए. उन्होंने लिखा- ‘ये कॉमेडी का वो लेवल है, जिसने इंसानियत का स्तर गिरा दिया है. कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए है. ये पिशाच, ये ठरकी, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कारों से दूर करने का संकल्प ले चुके हैं.’

 

‘पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है…’
मनोज ने आगे लिखा- ‘पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आंखों से देखेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ इनफोर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग, इस पैनल में जो भी एक्सपीरियंस लोग हैं, इनके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए. आप लोग सिर्फ ये पोस्ट पढ़ के रुक गए, आवाज नहीं उठाई तो अपने पतन के जिम्मेदार आप खुद होंगे.’

‘इन ठरकी क्रिएटर्स से मिलें जो…’
वहीं जर्नलिस्ट और राइटर नीलेश मिश्रा ने भी लंबा पोस्ट करते हुए क्रिएटर्स को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने लिखा- ‘इन ठरकी क्रिएटर्स से मिलें जो हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी को आकार दे रहे हैं. मुझे यकीन है कि इनके लाखों फॉलोवर्स होंगे. इस कंटेंट को एडल्ट कंटेट के तौर पर स्पेसिफाई नहीं किया गया है. इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है अगर एल्गोरिदम उसे वहां ले जाता है. क्रिएटर्स या प्लेटफॉर्म में जिम्मेदारी का कोई एहसास नहीं है.’

दर्शकों को लेकर भी कही ये बात
नीलेश ने आगे कहा- ‘मैं इस बात से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं कि डेस्क पर मौजूद चार लोगों और दर्शकों में से कई लोगों ने इसका जश्न मनाया और खूब हंसे. आपने, दर्शकों ने, इसे और इन जैसे लोगों को सामान्य बनाया और जश्न मनाया. भारत में प्लेटफॉर्म या दर्शकों की शालीनता की हौसलाअफजाई नहीं की जाती है और मेकर्स दर्शकों तक पहुंच और टैक्स के लिए नीचे और नीचे गिर रहे हैं. आमतौर पर, बेवकूफी, असंवेदनशील शब्द सिर्फ उबाऊ मूर्ख लोगों के लिए हैं. ये क्रिएटर्स अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच सकते हैं.’

‘आम शख्स को अनकंफर्टेबल कर सकते हैं’
विवाद पर एडवोकेट आशीष राय ने कहा- ‘इंडियाज गॉट लैटेंट शो के कुछ वायरल वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है. इसमें अश्लील भाषा वाले कई वीडियो हैं, जो किसी भी आम शख्स को अनकंफर्टेबल कर सकते हैं. दो दिन पहले, ऐसे वीडियो सामने आए जो अश्लील हैं. वे जो वीडियो बना रहे हैं, वे पॉपुलर हैं. ऐसा लगता है कि इसके पीछे की मंशा ज्यादा पैसा कमाना है. हमने एनसीडब्ल्यू और महाराष्ट्र महिला आयोग के अध्यक्षों को भी लिखित शिकायत दी है.’

पी संदोष कुमार ने दी ये राय
सांसद पी संदोष कुमार ने भी इस विवाद पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा- ‘ऐसे कई सारे यूट्यूबर्स हैं जो समाज को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए ये गंदा कारोबार है. जिसके लिए समाज को कीमत चुकानी पड़ती है. इस तरह के लोगों पर बैन की एक सीमा है. इसे अभिव्यक्ति की आजादी प्रभावित करती है.’

महुआ माजी ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा- ‘ये एक पब्लिसिटी स्टंट है. उन्हें कुछ समय पहले प्रधानमंत्री से भी अवॉर्ड मिला था. उन्होंने कम से कम उसका तो सम्मान किया होता. पेरेंट्स और बच्चों के बीच रिश्ता बेहद पवित्र होता है. इस तरह के अश्लील कमेंट स्वीकार्य नहीं है, सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए.’

जांच में जुटी मुंबई पुलिस
बता दें कि ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ शो में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर कमेंट किया था. इसे लेकर वे काफी ट्रोल हो रहे हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम खार के उस स्टूडियो पहुंची जहां ये इवेंट शूट हुआ था. इस मामले में रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button