ISI Spy Arrest: ISI के लिए जासूसी करता पकड़ा गया प्रकाश सिंह, राजस्थान से गिरफ्तार

ISI Spy Arrest: ISI के लिए जासूसी करता पकड़ा गया प्रकाश सिंह, राजस्थान से गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की CID इंटेलिजेंस विंग ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब के फिरोजपुर निवासी 34 वर्षीय प्रकाश सिंह उर्फ बादल के रूप में हुई है। उसे श्रीगंगानगर के साधुवाली सैन्य क्षेत्र के पास संदिग्ध गतिविधि के दौरान पकड़ा गया।
अधिकारियों के अनुसार, प्रकाश सिंह भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर रखता था और सेना की मूवमेंट, सैन्य ठिकानों और सीमा क्षेत्रों में हो रहे निर्माण कार्यों की तस्वीरें व वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजता था। वह लगातार व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से ISI हैंडलरों के संपर्क में था। जांच में सामने आया कि वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से ही ISI से जुड़ा हुआ था और राजस्थान, पंजाब तथा गुजरात के सैन्य इलाकों की संवेदनशील जानकारी साझा करता था।
सबसे चिंताजनक तथ्य यह सामने आया है कि वह दूसरों के मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से उनके नाम पर व्हाट्सएप अकाउंट बनवाता था और उन्हीं अकाउंट्स के जरिए जासूसी नेटवर्क संचालित करता था। इस काम के बदले उसे बड़ी रकम मिलती थी।
साधुवाली क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर बॉर्डर इंटेलिजेंस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल फोन की जांच में कई पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत और संवेदनशील डेटा मिला। बाद में उसे संयुक्त पूछताछ केंद्र ले जाया गया, जहां डिजिटल सबूतों के आधार पर उसकी गतिविधियां साबित हुईं।
1 दिसंबर को जयपुर स्थित स्पेशल पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मामला दर्ज कर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं। फिलहाल उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।



