Kaushambi Crime: कौशांबी में महिला चोर गैंग का भंडाफोड़, मंदिरों और बाजारों में करती थीं मंगलसूत्र चोरी, 19 चेन बरामद

Kaushambi Crime: कौशांबी में महिला चोर गैंग का भंडाफोड़, मंदिरों और बाजारों में करती थीं मंगलसूत्र चोरी, 19 चेन बरामद
उत्तर प्रदेश की कौशांबी पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मंदिरों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में महिलाओं को निशाना बनाता था। यह गैंग सात महिलाओं और दो पुरुषों का है, जो लंबे समय से इलाके में सक्रिय था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से 19 मंगलसूत्र, 5 सर्जिकल ब्लेड, एक ऑटो और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विमलेश सरोज, समीम खान, सरोज देवी, कचनी देवी, फुलमतिया देवी, ननकी देवी, अर्चना सरोज, क्रांति सरोज और कुमारी देवी के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि ये सभी आरोपी करारी थाना क्षेत्र के बैशकाटी गांव के रहने वाले हैं। एक ही गांव के नौ लोग मिलकर चोरी और स्नैचिंग का संगठित गिरोह चला रहे थे, यह पुलिस के लिए भी चौंकाने वाली बात रही।
पुलिस को इस गैंग के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सैनी पुलिस टीम ने एक ऑटो को रोककर तलाशी ली। ऑटो में बैठा यह पूरा गैंग चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ा गया। इनके पास से मिले सर्जिकल ब्लेड का इस्तेमाल भीड़ में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र काटने के लिए किया जाता था, जबकि अवैध तमंचे का इस्तेमाल पकड़े जाने पर डराने-धमकाने के लिए किया जाता था।
एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि यह गैंग मंदिरों, मेलों और बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गहनों को निशाना बनाता था। ये लोग कई महीनों से अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और अब तक दर्जनों महिलाओं को अपना शिकार बना चुके हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। हालांकि, यह घटना यह भी सवाल खड़ा करती है कि ऐसे और कितने गैंग अभी भी सक्रिय हैं जो भीड़भाड़ और धार्मिक स्थलों का फायदा उठाकर भोले-भाले श्रद्धालुओं और महिलाओं को निशाना बनाते हैं।