Lawrence Bishnoi: अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी

Lawrence Bishnoi: अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी
अमेरिका में हिरासत में रखे गए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। पिछले वर्ष एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अनमोल को मुंबई पुलिस ने मुख्य साज़िशकर्ता बताया था। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी हो गई है और अनमोल को अब किसी भी समय भारत लाया जा सकता है। उसके खिलाफ देश भर में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, इसलिए केंद्र सरकार यह तय करेगी कि भारत पहुंचने के बाद उसे सबसे पहले किस एजेंसी की हिरासत में भेजा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार अनमोल बिश्नोई कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुंच सकता है। इस बीच, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने भी पुष्टि की है कि उन्हें अमेरिकी अधिकारियों की ओर से एक ईमेल मिला है, जिसमें बताया गया है कि अनमोल को अमेरिका से निष्कासित कर दिया गया है। जीशान ने कहा कि पीड़ित परिवार होने के नाते उनका ईमेल अमेरिकी अधिकारियों के पास दर्ज है, और उन्हें मामले में हर अपडेट भेजा जाता है। हालांकि, उन्हें यह नहीं बताया गया कि अनमोल को किस देश या किस एजेंसी को सौंपा गया है, लेकिन संभावना है कि उसे सीधे भारत ही भेजा गया है।
अनमोल बिश्नोई इस समय भारत की सबसे ज्यादा तलाश किए जाने वाले आरोपियों में से एक माना जाता है। वह 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई हत्या की साजिश रचने के मामले में वांछित है। इस हत्या कांड में मुंबई पुलिस अपराध शाखा ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। चार्जशीट में अनमोल को हत्या की योजना बनाने वाला मुख्य व्यक्ति बताया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के फोन से कई वॉयस क्लिप बरामद हुए हैं जिनमें अनमोल जैसे व्यक्ति की आवाज़ निर्देश देते और हत्या को अंजाम देने के लिए उकसाते सुनाई देती है।
अनमोल पर इससे पहले भी गंभीर आरोप लगे हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपियों को हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने, सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में शामिल होने जैसे मामलों में भी वह वांछित आरोपी रहा है। वर्ष 2023 में अमेरिकी अधिकारियों ने उसे इमिग्रेशन नियमों के उल्लंघन के चलते हिरासत में लिया था, जिसके बाद भारत उसे वापस लाने के प्रयास कर रहा था। एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था और बताया था कि उस पर कुल 18 बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अधिकारियों का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई के जेल में होने के बावजूद अनमोल ने देश-विदेश से गैंग के कई बड़े ऑपरेशनों को संचालित किया। अब उसके भारत आने के बाद मुंबई पुलिस, एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियां उससे कई मामलों में पूछताछ करेंगी। यह भी माना जा रहा है कि कई हाई-प्रोफाइल मामलों की कड़ियां अनमोल की गिरफ्तारी के बाद खुल सकती हैं, जिससे गैंगस्टर नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।



