Kaushambi Lightning: कौशांबी में आकाशीय बिजली का कहर, दो महिलाओं की मौत और किशोरी गंभीर रूप से झुलसी

Kaushambi Lightning: कौशांबी में आकाशीय बिजली का कहर, दो महिलाओं की मौत और किशोरी गंभीर रूप से झुलसी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली ने बड़ा कहर ढाया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 14 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। हादसे के बाद गांवों में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, झुलसी किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पहली घटना कोखराज थाना क्षेत्र के पल्टीपुर अंधवा टेढ़ी मोड़ की है। यहां की रहने वाली 36 वर्षीय लीलावती पत्नी रमेश सोनकर जंगल में बकरियां चरा रही थी। अचानक बारिश के साथ तेज गर्जना शुरू हुई और लीलावती बकरियों समेत पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। तभी आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो बकरियां भी बिजली की चपेट में आकर मर गईं।
दूसरी घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के देवरा पट्टी नरवर गांव की है। यहां शाहजहां बेगम खेत में करेला तोड़ रही थी। बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद शाहजहां बेगम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इसी दौरान परऊमिया का पूरा गांव की 14 वर्षीय शशि पुत्री राम नारायण भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। वह गंभीर रूप से झुलस गई और उसे परिजन तत्काल मूरतगंज के निजी अस्पताल ले गए। वहां उसका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बताई जा रही है।
एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने पुष्टि की कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत और एक किशोरी के घायल होने की घटनाएं हुई हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।