Lucknow Loot Gang: लखनऊ में महिला लूट गैंग का पर्दाफाश, ई-रिक्शा में सवारी बनकर करती थीं वारदातें

Lucknow Loot Gang: लखनऊ में महिला लूट गैंग का पर्दाफाश, ई-रिक्शा में सवारी बनकर करती थीं वारदातें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने महिलाओं से लूटपाट करने वाले एक संगठित गैंग का खुलासा किया है। इस गिरोह की छह महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो सवारी बनकर ई-रिक्शा में बैठती थीं और मौका मिलते ही महिला यात्रियों से जेवर व नकदी लूट लेती थीं। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन सोने की चेन, एक माला और 13 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। फिलहाल सभी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस गैंग के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके।
जानकारी के अनुसार, यह गिरोह लखनऊ के गोमतीनगर, चिनहट और विभूतिखंड जैसे इलाकों में सक्रिय था। ये महिलाएं ई-रिक्शा में महिला सवारियों के साथ सफर करती थीं और बातों में उलझाकर उनसे सोने के गहने या नकदी छीन लेती थीं। जब महिलाओं की लूट की घटनाएं लगातार बढ़ने लगीं, तो पुलिस ने विशेष टीम गठित की।
महिला उपनिरीक्षक गुरप्रीत कौर को गिरोह की गतिविधियों की जानकारी पहले से थी। मुखबिर की सूचना पर हुसड़िया चौकी प्रभारी और महिला पुलिस टीम ने रणनीति बनाकर जाल बिछाया और लूट की नई वारदात की योजना बना रहीं छह महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ी गई महिलाओं की पहचान ज्योति, माला, अर्चना (तीनों जनपद चंदौली की रहने वाली), लक्ष्मी (जनपद मऊ), नीतू (जनपद चंदौली) और वंदना (जनपद गाजीपुर) के रूप में हुई है। सभी महिलाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश से आकर राजधानी में ठगी और लूट की घटनाओं को अंजाम देती थीं।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में लूट की कई घटनाओं को स्वीकार किया है। जांच में यह भी सामने आया कि यह गैंग महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखे बिना बड़ी चालाकी से वारदातें करता था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। इस गिरोह के पकड़े जाने से लखनऊ में महिलाओं के साथ हो रही लूट की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।



