देश दुनिया

Lucknow Murder Case: लखनऊ में सनसनीखेज वारदात: लूटपाट के बाद महिला की हत्या, मझला बेटा लापता, पुलिस जांच में जुटी

Lucknow Murder Case: लखनऊ में सनसनीखेज वारदात: लूटपाट के बाद महिला की हत्या, मझला बेटा लापता, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित बाबू खेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर ढाई बजे के करीब एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां घर में लूटपाट के बाद 37 वर्षीय महिला रेनू यादव की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद से महिला का मझला बेटा निखिल (20) रहस्यमय ढंग से लापता है।

रेनू यादव दो दिन पहले अपने मायके करझन गांव (काकोरी) गई थीं और शुक्रवार को अपने मझले बेटे निखिल के साथ ही घर लौटी थीं। पति रमेश यादव (40) दूध बेचने का काम करते हैं और अक्सर गांव-गांव घूमते हैं। परिवार में बड़ा बेटा प्रीत (22), निखिल (20) और सबसे छोटा बेटा नितिन (16) है।

खून से लथपथ मिला घर
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि घर के कई सामानों पर खून लगा था। दीवारों, सिलेंडर और जमीन तक पर खून के धब्बे मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि महिला की हत्या किसी भारी चीज से सिर पर वार कर की गई।

बेटे का संदिग्ध रोल
मृतका के भाई ने बताया कि निखिल अपनी मां को घर लेकर दोपहर ढाई बजे पहुंचा था। लगभग दो घंटे बाद उसने फोन कर अपने मामा से कहा, “मुझे बचा लो, कुछ लोग मेरा पीछा कर रहे हैं।” इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है और कोई सुराग नहीं मिला। छोटा बेटा नितिन जब शाम 4 बजे घर लौटा तो उसने अपनी मां को खून से सनी हालत में बेहोश पाया।

5-6 लाख की लूट का दावा
पति रमेश यादव ने बताया कि वारदात के दौरान बदमाश घर से 5-6 लाख रुपये का सामान भी लूट ले गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निखिल ने पहले फोन कर घटना की जानकारी दी थी और खुद को खतरे में बताया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर निखिल की तलाश शुरू कर दी है।

ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
मृतका के पति ने पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी है। इसमें सामने आया कि उनके बेटे निखिल ने कुछ लोगों से लोन लिया था और भुगतान न करने पर धमकियां मिल रही थीं। पुलिस इस कोण को भी जांच में शामिल कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल और एसीपी बबलू कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की कमान संभाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और निखिल की तलाश में विशेष टीम गठित की है। साथ ही परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों की गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है।

मृतका का परिवार सदमे में है और गांव में मातम का माहौल है। लोग घटना को लेकर आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button