देश दुनिया

महाकुंभ 2025: पूर्णिमा से पहले प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, इस वजह से लिया फैसला

Prayagraj News Today: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को जनसैलाब उमड़ रहा है. भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को रविवार (9 फरवरी) दोपहर डेढ़ बजे से बंद कर दिया गया है. क्राउड कंट्रोलिंग के लिए स्नान पर्वों पर पहले भी बंद किया जाता रहा है. 12 फरवरी को पूर्णिमा है, इसके लिए 11 से बंद किया जाना था. लेकिन भीड़ अत्यधिक हो जाने के कारण आज से ही बंद कर दिया गया है.

महाकुंभ में भीड़ अगर इसी तरह की बनी रही तो ये स्टेशन पूर्णिमा तक बंद रखा जा सकता है. कुंभ क्षेत्र से एक किलोमीटर की ही दूरी पर प्रयागराज संगम स्टेशन है. दारागंज और प्रयागराज संगम दोनों अलग-अलग रेलवे स्टेशन है, दारागंज पहले ही स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को आज दोपहर 1:00 से बंद किया गया है. पहले यह स्टेशन स्नान पर्व से 2 दिन पहले बंद होता था. इसे कल सुबह से बंद होना था, लेकिन अब डीएम के आदेश पर आज दोपहर 1:00 बजे से ही बंद कर दिया गया है. यह फैसला महाकुंभ में आ रही भारी भीड़ के मद्देनजर लिया गया है.

महाकुंभ में पिछले कई दिनों से रोजाना एक करोड़ से ज्यादा की भीड़ आने की वजह से मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक व्यवस्थाएं चरमराईं हैं. हालांकि पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी अब खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्था को संभालने में लगे हैं.  श्रद्धालुओं की सेवा के लिए ही पुलिसकर्मी आमतौर पर 16 से 18 घंटे और कई बार तो लगातार 50 घंटे तक बिना रुके हुए ड्यूटी कर रहे हैं.

डीआईजी वैभव कृष्ण ने एबीपी न्यूज़ से की गई खास बातचीत में बताया है कि ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर कमिश्नरेट की पुलिस से लगातार कोऑर्डिनेशन किया जा रहा है. मेला क्षेत्र में कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं है, लोग अलग-अलग रास्तों पर पैदल चलते हुए संगम पहुंच रहे हैं. वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है. जो पास निर्गत किए गए थे, उन्हें भी अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है, उनके मुताबिक वीआईपी मूवमेंट की वजह से किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button