देश दुनिया

Naxal Encounter: आंध्र प्रदेश में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, हिडमा के बाद मटुरे समेत 7 और नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों का जंगलों में निर्णायक ऑपरेशन जारी

Naxal Encounter: आंध्र प्रदेश में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, हिडमा के बाद मटुरे समेत 7 और नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों का जंगलों में निर्णायक ऑपरेशन जारी

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिल्ली और जीएम वालसा के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। यह बड़ी कार्रवाई उसी संयुक्त ऑपरेशन का हिस्सा है जो मंगलवार से लगातार चल रहा है और जिसने नक्सली नेटवर्क की रीढ़ को गंभीर रूप से हिला दिया है।

मारे गए नक्सलियों में संगठन का कुख्यात तकनीकी एक्सपर्ट मेट्टुरु जोगा राव उर्फ टेक शंकर भी शामिल है। टेक शंकर आंध्र–ओडिशा बॉर्डर (AOB) स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था और उसे संगठन की तकनीकी संचालन इकाई का सबसे महत्वपूर्ण कैडर माना जाता था। वह IED निर्माण, लैंडमाइन प्लांटिंग, हथियार तकनीक और संचार प्रणाली जैसी उच्च तकनीकी जिम्मेदारियों में प्रशिक्षित था। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक वही वो माओवादी कमांडर था जिसने पिछले वर्षों में छत्तीसगढ़ और AOB क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर किए गए ज्यादातर बड़े IED और लैंडमाइन हमलों को अंजाम दिया।

AOB क्षेत्र में बढ़ती नक्सली गतिविधि के बीच बड़ी सफलता
पिछले महीनों में AOB क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में तेजी आई थी। इनपुट मिल रहे थे कि नक्सली जंगलों के भीतर फिर से ठिकाने बना रहे हैं और छत्तीसगढ़ की ओर से नए कैडर की एंट्री हो रही है। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर ग्रेहाउंड्स और अन्य एजेंसियों ने मंगलवार को विशेष तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार सुबह बड़ी मुठभेड़ हुई।

हिडमा ऑपरेशन से मिली खुफिया जानकारी बनी बड़ी कुंजी
इंटेलिजेंस एडीजी महेश चंद्र लड्डा ने बताया कि 17 नवंबर को मारेडुमिल्ली इलाके में हुई एक बड़ी कार्रवाई में नक्सलियों के टॉप कमांडर हिडमा समेत छह नक्सली ढेर किए गए थे। उन्हीं नक्सलियों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने AOB के जंगलों में मौजूद नेटवर्क का सटीक नक्शा तैयार किया और लगातार कई जिलों में संयुक्त ऑपरेशन चलाए।

50 नक्सली गिरफ्तार – राज्य की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
एडीजी लड्डा के मुताबिक, हाल के दिनों में NTR, कृष्णा, काकीनाडा, कोनसीमा और एलुरु जिलों से 50 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें केंद्रीय समिति, राज्य समिति, एरिया कमेटी और प्लाटून स्तर के कैडर शामिल हैं। यह पहली बार है जब संगठन के इतने बड़े हिस्से को एक साथ पकड़ा गया है।

हथियारों का विशाल जखीरा बरामद
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 45 हथियार, 272 कारतूस, दो मैगजीन, 750 ग्राम वायर, तकनीकी उपकरण और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए। अधिकारियों के अनुसार, यह बरामदगी इस बात का संकेत है कि संगठन की तकनीकी और लड़ाकू क्षमता को गंभीर क्षति पहुंची है।

छत्तीसगढ़ में दबाव, आंध्र में शरण की कोशिश—सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर
मुठभेड़ ऐसे समय में हुई जब छत्तीसगढ़ में बढ़ते दबाव के बीच कई नक्सली आंध्र प्रदेश की ओर सुरक्षित ठिकाना तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस संभावना को देखते हुए अभी भी जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। आशंका है कि कुछ नक्सली समूह अभी भी इलाके में छिपे हो सकते हैं। यह कार्रवाई माओवादी संगठन के तकनीकी ढांचे और नेतृत्व पर करारा प्रहार माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button