Maner Firing Case: पटना मनेर गोलीकांड में कोचिंग छात्र पर पिस्टल से हमला, आरोपी फरार

Maner Firing Case: पटना मनेर गोलीकांड में कोचिंग छात्र पर पिस्टल से हमला, आरोपी फरार
बिहार की राजधानी पटना जिले के मनेर प्रखंड में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मनेर थाना के ठीक सामने हाई स्कूल की गली में दोपहर लगभग 12 बजे एक कोचिंग छात्र पर पिस्टल से हमला किया गया। गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना में घायल छात्र की पहचान मनेर हुलासी टोला निवासी जीतन यादव उर्फ रितेश कुमार के पुत्र राहुल कुमार (20) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक आपस में बातचीत कर रहे थे और अचानक किसी बात को लेकर उनके बीच बहस बढ़ गई। तभी एक युवक ने पिस्टल निकालकर राहुल कुमार के सीने में गोली मार दी और तुरंत मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गया।
गोली लगने के बावजूद घायल छात्र राहुल हिम्मत जुटाकर खुद भागते हुए सीधे मनेर थाने पहुंचा। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने तुरंत उसे दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। घटना का एक वीडियो फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें आरोपी युवक को पिस्टल से फायरिंग करते हुए साफ देखा जा सकता है। दोनों युवक काले रंग की शर्ट और जींस पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान में कठिनाई हो रही है।
डीएसपी दानापुर-2 अमरेंद्र कुमार झा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। इस घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।