Chandan Mishra Murder: पटना शूटआउट: चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो आरोपी आरा में मुठभेड़ के दौरान घायल

Chandan Mishra Murder: पटना शूटआउट: चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो आरोपी आरा में मुठभेड़ के दौरान घायल
पटना के बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भोजपुर जिले के आरा में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो कुख्यात शार्प शूटर रविरंजन सिंह और बलवंत सिंह गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल दो आरोपी भोजपुर जिले में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए।
पुलिस का दावा है कि रविरंजन और बलवंत वही शार्प शूटर हैं जो पटना के पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या के समय मौके पर मौजूद थे। इस वारदात ने पूरे बिहार को झकझोर दिया था। दिनदहाड़े अस्पताल परिसर में हुई गोलीबारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।
इससे पहले पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े पांच और आरोपियों को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान आरोपी दो फ्लैटों में छिपे हुए पाए गए। शनिवार सुबह करीब 5:38 बजे की गई रेड में एक आरोपी को हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर बाकी चार को पकड़ा गया।
इन पांचों आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने मुख्य हत्यारों को सामग्री और सुरक्षित पनाह देने में मदद की थी। जांच में सामने आया है कि वारदात के बाद मुख्य आरोपी एक सफेद गाड़ी से फरार हुए थे, जिसे बाद में कोलकाता के विभिन्न इलाकों – आनंदपुर, लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर थाना क्षेत्रों में ट्रेस किया गया।
जांच एजेंसियां अब गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल्स, चैट्स और आपसी संवादों की गहन जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि इस एनकाउंटर के बाद चंदन मिश्रा हत्याकांड के कई अहम राज़ खुल सकते हैं और इस संगठित अपराध के पीछे की पूरी साजिश बेनकाब की जाएगी।