Delhi Crime: महिला सांसद से चेन स्नैचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार, 100+ CCTV फुटेज खंगालकर पुलिस ने दो दिन में सुलझाया केस

Delhi Crime: महिला सांसद से चेन स्नैचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार, 100+ CCTV फुटेज खंगालकर पुलिस ने दो दिन में सुलझाया केस
दिल्ली के बेहद संवेदनशील वीवीआईपी क्षेत्र चाणक्यपुरी में 4 अगस्त की सुबह घटी एक घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से लोकसभा सांसद आर. सुधा जब मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, तभी एक स्कूटी सवार युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया। यह घटना सुबह 6:15 से 6:20 के बीच पोलैंड एंबेसी के गेट नंबर 3 के पास हुई थी। युवक ने हेलमेट पहन रखा था और चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था।
इस हाई प्रोफाइल स्नैचिंग की जानकारी आर. सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत दी, जिसके बाद गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस हरकत में आ गए। दिल्ली पुलिस ने 10 से अधिक टीमें इस केस पर तैनात की और हर दिशा में जांच शुरू की। महज दो दिनों में 6 अगस्त को पुलिस को बड़ी सफलता मिली — आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी?
इस मामले में दिल्ली पुलिस की नई दिल्ली और साउथ जिले की संयुक्त टीम ने तकनीकी सर्विलांस और CCTV फुटेज की मदद से जॉइंट ऑपरेशन चलाया। 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच की गई। इन फुटेज के माध्यम से आरोपी की गतिविधियों का ट्रैक तैयार किया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने चोरी के वक्त जिस स्कूटी का इस्तेमाल किया था, उसकी नंबर प्लेट को कीचड़ से ढक दिया गया था ताकि ट्रेस न किया जा सके। लेकिन पुलिस ने चालाकी से उसका पीछा करते हुए उसकी लोकेशन, स्कूटी और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान पुख्ता की।
आरोपी कौन है?
गिरफ्तार युवक की पहचान सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू (24) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के ओखला क्षेत्र का रहने वाला है। हैरानी की बात यह है कि उस पर पहले से 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अधिकतर चोरी, स्नैचिंग और वाहन चोरी से जुड़े हुए हैं। अप्रैल 2025 में उसे वाहन चोरी के केस में गिरफ्तार किया गया था और 27 जून को वह जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से झपटी गई सोने की चेन, घटना के समय पहने कपड़े और वह स्कूटी भी बरामद कर ली है जिससे वह भागा था। इन सबूतों के साथ आरोपी को अब कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
दिल्ली पुलिस का सोशल मीडिया पर दावा
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि “वीवीआईपी इलाके में महिला सांसद से हुई झपटमारी की घटना को 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया है। आरोपी गिरफ्तार और झपटी गई चेन बरामद।”
राजधानी में सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में आम लोगों और वीवीआईपी की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिस जगह पर पोलैंड एंबेसी, कई अन्य विदेशी मिशन, दिल्ली पुलिस की कॉलोनी और अहम दफ्तर मौजूद हों — वहां इस तरह की घटना से सरकार की सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल उठना लाज़मी है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने हाल में और भी घटनाओं को अंजाम दिया है और क्या किसी गैंग से उसका संबंध है।