देश दुनिया

Shankaracharya Jayanti 2025: काशी में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया शंकराचार्य जी महाराज का 56वां प्राकट्योत्सव

Shankaracharya Jayanti 2025: काशी में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया शंकराचार्य जी महाराज का 56वां प्राकट्योत्सव
मुम्बई, ज्योतिर्मठ सहित पूरे देश में विविध धार्मिक आयोजनों के साथ महोत्सव का भव्य आयोजन

वाराणसी, आज पावन नगरी काशी में परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीः अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का 56वां प्राकट्योत्सव अत्यंत धार्मिक श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सुबह से ही केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में संतों और भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आचार्य विनय भूषण तिवारी, शिवाकांत मिश्रा, अनुराग पांडेय, राजन तिवारी, रोहित दुबे के सान्निध्य में रुद्राभिषेक, मातृशक्ति द्वारा लीलतार्चन, और शंकराचार्य जी के चरण पादुका पूजन का आयोजन हुआ। इसके उपरांत पूरे दिन भजन-कीर्तन और महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में संतों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी संजय पांडेय ने जानकारी दी कि वर्तमान में शंकराचार्य जी का चातुर्मास व्रत मुम्बई में चल रहा है, जहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु इस पावन अवसर पर उनके दर्शन हेतु पहुंचे। काशी से भी सैकड़ों श्रद्धालु व संत मुम्बई पहुंचे हैं।

मुंबई में शहनाई वादन के साथ शंकराचार्य जी का मंगलप्रभात हुआ। इसके पश्चात गौध्वज की प्रतिष्ठा, बटुकों को वस्त्रदान, गौ पूजन, और आद्य शंकराचार्य जी के 8 फीट ऊंचे विग्रह का अनावरण हुआ।
वहीं 56 कन्याओं का कन्या पूजन कर उन्हें सौंदर्य सामग्री भेंट की गई। 56 मातृशक्तियों द्वारा फूलों से अर्चन, फिर तुलादान में रबड़ी, मालपुआ, चावलफल और पेड़ा जैसी पांच वस्तुओं से पूजा की गई।
11 माताओं ने आरती कर महाराजश्री को प्रवेश मंडप तक ले जाकर मंच पर विराजमान किया, जहां काशी और देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों ने उनका अभिनंदन वंदन किया।

इस भव्य उत्सव को और भी दिव्यता मिली जब सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण, सुरेश वाडकर और अनुराधा पौडवाल ने अपने भक्ति गीतों और स्तोत्रों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

काशी में कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में डॉ. गिरीश चंद्र तिवारी, रमेश पांडेय, दीपेन्द्र सिंह, सावित्री पांडेय, लता पांडेय, विजया तिवारी, उर्मिला पांडेय, सविता तिवारी, नीलिमा दुबे सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button