Kunal Kamra: कुणाल कामरा की टिप्पणी पर बवाल, शिवसैनिकों ने मुंबई के होटल में की तोड़फोड़

Kunal Kamra: कुणाल कामरा की टिप्पणी पर बवाल, शिवसैनिकों ने मुंबई के होटल में की तोड़फोड़
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी से शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। नाराज शिवसैनिकों ने ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई’ होटल में जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकाया। यह होटल कामरा के शो का आयोजन स्थल था, जिस कारण शिवसैनिकों का गुस्सा वहीं फूटा।
कामरा ने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो में एक गाना गाया और एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इसके कुछ घंटे बाद ही कामरा ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया, जिससे शिवसैनिक और ज्यादा नाराज हो गए। उन्होंने कामरा पर शिंदे के अपमान का आरोप लगाया और होटल में तोड़फोड़ की।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति होटल के मुख्य द्वार पर लगे शीशे को तोड़ते नजर आ रहा है। एक अन्य वीडियो में शिवसैनिक मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को धमकाते दिख रहे हैं।
शिवसैनिकों ने होटल में तोड़फोड़ के बाद खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुणाल कामरा ने सिर्फ एक गाना गाया था, जो 100 फीसदी सच है। उन्होंने इसे सीएम और गृह मंत्री को कमजोर करने का प्रयास बताते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।