देश दुनिया

‘देश की दशा और दिशा दोनों…’, औरंगजेब विवाद पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान

Dhirendra Krishna Shastri Latest News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज (6 मार्च) से बिहार में गोपालगंज में हनुमंत कथा करने वाले हैं. बिहार आने के लिए वे यूपी के कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चार्टर्ड विमान से पहुंचे हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत के करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा कुशीनगर और बिहार से बहुत पुराना नाता है. बिहार की पावन भूमि पर 5 दिन के लिए आया हूं. हमारा उद्देश्य है सनातन का प्रचार हो. हिंदुओं में एकता हो, हिंदू बंटे न, हर हाल में हिंदू मजबूत हो, यही उद्देश्य लेकर जीवन जी रहे हैं.

औरंगजेब विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है. छत्रपति शिवाजी, वीर संभाजी ऐसे वीर देश में हुए हैं. महाराणा प्रताप के तलवारों की चर्चा है. इस देश में औरंगजेब को बताया जा रहा है. यह देश का दुर्भाग्य है अब देश की दशा और दिशा दोनों बदल रही है. फिर से प्राचीन भारतीय संस्कृति का पटाका फहराएगा. भारत पुन हिंदू राष्ट्र बनेगा.

6 से 10 मार्च तक गोपालगंज में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 से 10 मार्च तक गोपालगंज के रामनगर में स्थित राम जानकी मठ में 5 दिनों तक रहेंगे. पांच दिनों तक वे हनुमत कथा करेंगे. इस दौरान 8 मार्च को दिव्य दरबार भी लगेगा. दिव्य दरबार में वे श्रद्धालुओं का पर्चा निकालते है जिसका श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गोपालगंज व आसपास के जिलों में धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर जबदस्त उत्साह देखा जा रहा है. राम जानकी मठ के महंत देवाकांत शरण देवाचार्य के बताया कि हनुमत कथा के दौरान करीब एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है. 2200 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 300 से ज्यादा मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी मठ के आसपास तैनात किए गए है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button