Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी: हर्षिल से एयरलिफ्ट किए गए 35 लोग, BRO तेजी से बहाल कर रहा है सड़क संपर्क

Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी: हर्षिल से एयरलिफ्ट किए गए 35 लोग, BRO तेजी से बहाल कर रहा है सड़क संपर्क
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद पैदा हुए संकट में फंसे 35 लोगों को भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर की मदद से हर्षिल से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन सभी लोगों को देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतारा गया, जहां से उन्हें आवश्यक सहायता मुहैया कराई गई।
इस संकटग्रस्त क्षेत्र में धराली और हर्षिल के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि धराली और हर्षिल के बीच लगभग 96 किलोमीटर की दूरी में चार बड़े भूस्खलन स्थल हैं, और एक प्रमुख पुल भी पूरी तरह नष्ट हो गया है।
उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों से BRO की टीमें और भारी मशीनरी लगातार राहत और मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं। श्रीनिवासन ने कहा, “हमारी पूरी कोशिश है कि अगले कुछ घंटों में सड़क संपर्क आंशिक रूप से बहाल कर दिया जाए। जैसे ही संपर्क स्थापित होता है, हम पुल के निर्माण का कार्य अगले ही दिन से शुरू कर देंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि तीन दिनों के भीतर हर्षिल तक की सड़क को पूरी तरह खोलने का लक्ष्य है, ताकि जरूरी आपूर्ति और राहत सामग्री समय पर वहां पहुंचाई जा सके। फिलहाल हर्षिल को धराली से जोड़ने वाली सड़क जलमग्न है। BRO दो विकल्पों पर काम कर रही है — या तो पुरानी सड़क की मरम्मत कर बहाल किया जाएगा या नई सड़क बनाई जाएगी। दोनों ही योजनाओं पर समानांतर रूप से काम चल रहा है।
इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई पर्यटक और स्थानीय लोग फंसे हुए थे, जिन्हें चिनूक हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है। BRO, राज्य प्रशासन और वायुसेना की संयुक्त कार्रवाई से अब स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास तेज़ हो चुके हैं।