मनोरंजन

Sikandar Release Date: ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर आउट, सलमान खान ने लुक से फैंस को किया सरप्राइज

Sikandar New Poster: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में काफी बज देखा जा रहा है. सलमान खान ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने सलमान खान का ‘सिकंदर’ से नया पोस्टर शेयर किया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. वहीं 27 फरवरी को भी मेकर्स फैंस को बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं.

सलमान खान ने पहले ही सोशल मीडिया पर बता दिया था कि 18 फरवरी को वे फैंस को सरप्राइज देने जा रहे हैं. ऐसे में सुपरस्टार ने ‘सिकंदर’ से अपना नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में सलमान की आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है. उनका ये पोस्टर देख फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.

 

साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर बड़ी अनाउंसमेंट
मेकर्स ने अब तक ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है. फिल्म का टीजर पहले ही आ गया था और अब लोगों को ट्रेलर का इंतजार है. ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और आज उनका बर्थडे हैं. इस मौके पर ‘सिकंदर’ का नया पोस्ट शेयर करते हुए उनके प्रोडक्शन हाउस ने एक और खास अनाउसमेंट भी की है.

27 फरवरी को मिलेगा बड़ा सरप्राइज
‘सिकंदर’ के प्रोडक्शन हाउस ने लिखा- ‘सभी अद्भुत फैंस के लिए, आपका धैर्य हमारे लिए बहुत मायने रखता है. सिकंदर को मिले प्यार के बाद, साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर एक छोटा सा गिफ्ट. 27 फरवरी को एक बड़ा सरप्राइज आपका इंतजार कर रहा है! हमारे साथ बने रहें.;

‘सिकंदर’ ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इस फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button