मनोरंजन

Sky Force Box Office Collection Day 10: ‘स्काई फोर्स’ ने निकाला बजट का तीन-चौथाई हिस्सा, जानें और कितना कमाकर बन जाएगी हिट

Sky Force Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की 24 जनवरी को रिलीज की गई फिल्म स्काई फोर्स को सिनेमाघरों में आज 10वां दिन है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली और गणतंत्र दिवस के मौके पर बंपर कमाई की.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन देखकर अक्षय कुमार के फैंस ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि इस फिल्म के साथ ही उनका फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला अब खत्म होता नजर आ रहा है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और कितना कमाने के बाद फिल्म अपने बजट निकाल पाएगी.

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म को स्त्री 2 और भेड़िया जैसी फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की पिछले 9 दिनों की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए गए हैं.

इसके मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 99.7 करोड़ कमाए थे. वहीं 8वें और 9वें दिन फिल्म का कलेक्शन 4.6 करोड़ और 7.4 करोड़ रुपये रहा. यानी कल फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ. और इस तरह से फिल्म ने 9 दिनों में 111.7 करोड़ रुपये कमा लिए.

सैक्निल्क पर 10वें दिन की कमाई से जुड़ा शुरुआती आंकड़ा भी सामने आ चुका है और आज 6:10 बजे तक ये कलेक्शन 3.81 करोड़ हो चुका है. ऑफिशियल आंकड़ों के साथ आज की कमाई जोड़ने के बाद फिल्म की टोटल कमाई 115.51 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

बजट का तीन चौथाई हिस्सा निकाला स्काई फोर्स ने

फिल्म को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने आज बजट का 75 प्रतिशत हिस्सा निकाल लिया है. अब उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही अपने बजट वाले आंकड़े को भी टच कर लेगी. अब फिल्म बहुत जल्द ओएमजी 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड में नहीं थे लेकिन स्पेशल अपीयरेंस से जरूर था. फिल्म ने करीब 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

देवा ने पहुंचाया स्काई फोर्स को नुकसान

स्काई फोर्स अगर अकेले ही सिनेमाहॉल में होती तो आखिरी दिनों में जो ऑडियंस बंटकर शाहिद कपूर की फिल्म देखने पहुंची वो भी स्काई फोर्स की तरफ मुड़ जाती. हालांकि, शाहिद की फिल्म नई है इसलिए 31 जनवरी को देवा रिलीज के बाद स्काई फोर्स की कमाई में गिरावट दिखी और देवा की कमाई हर दिन स्काई फोर्स की कमाई से ज्यादा रही.

स्काई फोर्स के बारे में

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, सारा अली खान और डायना पेंटी भी फिल्म में दिखी हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button