राजनीति

Delhi Election Results 2025: ‘अरविंद केजरीवाल की हार से खुश हैं अन्ना हजारे,’ संजय राउत ने क्यों किया ये दावा?

Delhi Election Results 2025: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की हार के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने रविवार (9 फरवरी, 2025) को एक चौंकाने वाला बयान दिया है. संजय राउत ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार से अन्ना हजारे बहुत खुश हैं.”

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने अन्ना हजारे पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “मोदी सरकार में हुए करप्शन पर वो क्यों कुछ नहीं बोलते? मोदी सरकार के मामले पर वो चुप्पी साध लेते हैं, जबकि केजरीवाल की हार से वो खुश हैं.” संजय राउत ने कहा, “देश को एक उद्योगपति लूट रहा है, और उन्हीं की आमदनी बढ़ती जा रही है. सारा फायदा एक ही आदमी को  मिल रहा है. लोकतांत्रिक देश में ये कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है.” उन्होंने आगे कहा, “ऐसे हालात में भी अन्ना हजारे का चुप्पी साध लेना ठीक नहीं है.”

वोटर लिस्ट को लेकर साधा निशाना
वोटर लिस्ट को लेकर मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर सवाल उठ रहे थे, ठीक उसी तरह दिल्ली में भी AAP नेताओं ने सवाल उठाए. इन सब मुद्दों पर भी अन्ना हजारे ने कुछ नहीं कहा.” उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह की शिकायतें हरियाणा चुनाव के समय भी आई थी और बिहार चुनाव के समय भी ऐसा ही मामला था.”

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

संजय राउत ने आरोप लगाया कि 2014 में बीजेपी जब से पावर में आई है, तबसे संवैधानिक तरीके से देश में चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. बीजेपी धनबल और सत्ताबल का दुरुप्रयोग कर चुनाव जीत रही है.

‘केजरीवाल का सारा ध्यान शराब पर था’

अन्ना हजारे ने शनिवार को दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैंने अरविंद केजरीवाल को जो शासन करने के तरीके बताए थे, उन पर केजरीवाल ने ध्यान नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल का सत्ता में आने के बाद सारा ध्यान शराब पर था.” उन्होंने आगे कहा, ” मैं हमेशा उस व्यक्ति को टिकट देने का पक्षधर रहा हूं, जिसकी सामजिक छवि साफ सुथरी हो, जिस पर किसी तरह के आरोप ना हों.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button