राजनीति

‘मौनी अमावस्या के दिन जिन्होंने…’ महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी ने भगदड़ हादसे पर कही बड़ी बात

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभनगर पहुंचे. यहां सीएम ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ का जिक्र करते हुए कहा कि उन संतों का अभिवादन करता हूं. जिन्होने मौनी अमावस्या के दिन समन्वय से काम किया. सनातन धर्म के लिये योगदान देने की बात आती है तो आगे रहते हैं. संतों ने कुंभ में धैर्य के साथ काम किया. जो सनातन धर्म के विरोधी हैं वह प्रयास कर रहे थे की संत का धैर्य जवाब दे दे.

सीएम योगी ने कहा ‘मैं उन संतों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर हमारे सामने आई चुनौती (भगदड़ की घटना) का धैर्यपूर्वक सामना किया. कुछ महान आत्माएं उस दुर्घटना का शिकार हुईं, लेकिन उस स्थिति में हमारे संतों ने रक्षक की भूमिका निभाई और धैर्य और साहस के साथ उस चुनौती पर विजय प्राप्त की. सनातन धर्म का विरोध करने वाले यह उम्मीद कर रहे थे कि हमारे संतों का धैर्य जवाब दे जाएगा और उपहास का पात्र बनने की कोशिश कर रहे थे. हमें उन लोगों से सावधान रहना होगा जो इन पूज्य संतों के मार्गदर्शन में सनातन धर्म के मूल्यों और आदर्शों के साथ आगे बढ़ते हुए सनातन धर्म के खिलाफ लगातार गुमराह और षड्यंत्र कर रहे हैं. जब तक हमारे संतों का सम्मान है, तब तक कोई भी सनातन धर्म को नुकसान नहीं पहुंचा सकता.’

इसके अलावा सीएम ने संगम घाट का निरीक्षण किया. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि सीएम ने बसंत पंचमी स्नान की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी स्नान को लेकर त्रिवेणी संगम घाट का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री जी ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button