Breaking Newsदेश दुनियाराजनीति

‘टैक्स कटौती पर पीएम मोदी का था पूरा समर्थन, लेकिन…’, निर्मला सीतारमण ने बताया किन लोगों को मनाने में लगा समय

Nirmala Sitharaman On Tax Cut Idea: बीते दिन शनिवार (01 फरवरी, 2025) को बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसको लेकर उन्होंने रविवार (02 फरवरी, 2025) को कहा है कि टैक्स कटौती के आइडिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा समर्थन किया था लेकिन नौकरशाहों को मनाने में थोड़ा वक्त लग गया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने साफ तौर से कहा था कि वह कुछ करना चाहते हैं. मंत्रालय को पहले सहजता महसूस करनी चाहिए और फिर प्रस्ताव पर आगे बढ़ना चाहिए. इसलिए, बोर्ड को यह विश्वास दिलाने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत थी कि कर संग्रह में दक्षता आएगी और करदाताओं की आवाज ईमानदार होगी. यह सब काम मंत्रालय का था, प्रधानमंत्री का नहीं.”

‘पीएम मोदी सभी वर्गों की बात सुनते हैं’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह उनकी सरकार ने भी हमेशा अलग-अलग क्षेत्र के लोगों की आवाज सुनी है. वित्त मंत्री ने कहा, “वह (प्रधानमंत्री मोदी) उनसे मिलते हैं, उनसे बातचीत करते हैं, उनकी राय लेते हैं. ठीक उसी तरह जैसे वह सबसे वंचित वर्गों या यूं कहें कि आदिवासियों, विशेषकर कमजोर आदिवासी समूहों से बात करते हैं, जिस तरह राष्ट्रपति जी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बहुत उत्सुक थीं, उसी तरह प्रधानमंत्री भी सभी वर्गों की बात सुनते हैं. इसलिए, मैं इस सरकार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जो सचमुच आवाज सुनती है और जवाब देती है.”

पीएम मोदी ने की बजट 2025 की सराहना

पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट की सराहना करते हुए कहा था, “आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है कि सरकारी खजाना कैसे भरा जाएगा लेकिन यह बजट बिल्कुल इसके उलट है. यह बजट नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, उनकी बचत कैसे बढ़ाएगा और वे विकास के भागीदार कैसे बनेंगे इस पर है. यह बजट इसकी बहुत मजबूत नींव रखता है.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button