राजनीति

यूपी में और भी रूट्स पर शुरू होगी नमो भारत ट्रेन, इन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा

Namo Bharat Train in UP: उत्तर प्रदेश में कानपुर-लखनऊ जैसे बड़े शहरों में छोटी-छोटी दूरियों के लिए अब नमो भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी है. जिससे एक जिले दूसरे जिले की बीच दूरियां कम हो जाएंगी और कनेक्टिविटी बढ़ेगी. रेल मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए यूपी की प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

योजना के मुताबिक नमो भारत ट्रेन लखनऊ से कानपुर और मेरठ-सहारनपुर जैसी छोटी दूरियों के बीच दौड़ती हुई नजर आएगी. इन ट्रेनों का स्टोपेज सभी प्रमुख स्टेशनों पर दिया जाएगा. ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होंगी और इनमें सभी AC बोगियां लगाईं जाएंगी. जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी.

यूपी रेल नेटवर्क में तेजी से बढ़ोतरी
रेल मंत्री ने उत्तर प्रदेश को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि रेल मंत्रालय ने इसके 19858 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इसके साथ ही 1.04 हजार करोड़ करोड़ रुपये का निवेश भी प्रदेश में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में दोहरी, तिहरी लाइनों और अमृत भारत स्टेशनों का विकास भी तेजी से किया जा रहा हैं.

यूपी में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम हो रहा है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले दस सालों में यूपी में 5200 किमी की नई लाइनें बिछाई गई हैं. यही नहीं 157 स्टेशनों का विकास अमृत भारत योजना से हो रहा है. प्रदेश में रेलवे के विस्तार पर उन्होंने बताया कि यूपी में 20 जिलों से होते हुए 14 वंदे भारत ट्रेन निकल रही है. रेल मंत्री ने इस दौरान यूपी के सीएम योगी की भी तारीफ की और कहा कि रेल नेटवर्क बढ़ाने में यूपी के मुख्यमंत्री का भी पूरा साथ मिल रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button