दिल्ली-एनसीआरराजनीति

रेखा गुप्ता CM बनीं, आज क्या क्या है शेड्यूल और लोगों को क्या तोहफा मिलेगा?

Delhi CM Oath: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) शपथ लेने के बाद औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. वो सचिवालय पहुंची जहां कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. आज (20 फरवरी) उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा. उनका वर्क शेड्यूल सामने आया है.

समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक शाम 5 बजे वह यमुना बाजार में वासुदेव घाट का दौरा करेंगी. शाम 7  बजे वह दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगी. जबकि दिल्ली की कैबिनेट के अन्य सदस्य भी यमुना तट का दौरा करेंगे.

पहली कैबिनेट में किसपर चर्चा?

बीजेपी ने यमुना की सफाई को बड़ा मुद्दा बनाया था. ऐसा कहा गया था कि पहली कैबिनेट में इस पर चर्चा होगी. जिस तरह सीएम यमुना तट जा रही हैं माना जा रहा है कि कैबिनेट में यमुना की सफाई को लेकर बड़ी रणनीति बन सकती है. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाने के वादे पर भी कोई घोषणा हो  सकती है.

 

यमुना पर हो सकता है बड़ा फैसला?

 

उधर, मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल के साथ यमुना जी का दौरा करेंगे. दिल्ली वासियों को यमुना स्वच्छ और सुंदर मिलेगी. बीजेपी आपको वचन देती है कि अगले छठ में इसका स्वरूप बदला मिलेगा. पहली कैबिनेट की बैठक में उसको पास करके लागू करेंगे. दिल्ली को बेहाल कर रखा है उसे जल्द से दुरुस्त करना है.

रेखा गुप्ता ने शपथ लेने के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ”शपथ लेने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में‘विकसित दिल्ली’ के संकल्प के साथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को साकार करने का अवसर है.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button