खेल

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले शुक्रवार को टीम इंडिया ने दुबई स्थिति आईसीसी एकेडमी में अभ्यास किया. विराट कोहली टीम के अन्य कई खिलाड़ियों से 1 घंटे पहले ही वेन्यू पर पहुंच गए थे. उन्होंने नेट पर जमकर पसीना बहाया, लेकिन इस दौरान उनके पैर पर एक गेंद लग गई जिसके बाद उन्हें पैर पर आइस पैक लगाए हुए देखा गया.

भारत पाकिस्तान मैच से पहले शनिवार को भारतीय टीम ने जमकर अभ्यास किया. कई खिलाड़ी विराट के साथ ग्राउंड पर समय से पहले ही पहुंचकर अभ्यास शुरू कर चुके थे. विराट कोहली के जब पैर पर गेंद लगी तब वह मैदान से बाहर चले गए थे. उन्हें बॉउंड्री लाइन पर पैर में आइस पैक लगाए हुए देखा गया. हालांकि कोहली कुछ देर बाद अभ्यास के लिए मैदान पर वापस लौट आए. वैसे राहत की बात ये हैं कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है. उम्मीद करते हैं कि कोहली कल के मैच के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच से भी विराट कोहली चोट के कारण बाहर हुए थे. उस समय वह घुटने की चोट के कारण नहीं खेले थे.

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद 

विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है, इसलिए फैंस को उम्मीद है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली रविवार को बड़ी पारी खेलेंगे. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैचों में 678 रन बनाए हैं. 3 शतकीय और 2 अर्धशतरकीय पारियां हैं.

सचिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली

विराट के एकदिवसीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 298 मैचों में 13985 रन बनाए हैं. विराट कोहली को 14 हजार रन पूरे करने के लिए 15 रन बनाने हैं. ऐसा करते ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 359 मैच की 350वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button