Salman Khan की Sikandar होगी बड़ी Flop, भाई को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए…’, ऐसे पोस्ट देखते ही भड़क उठे फैंस

Sikandar Box Office: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर इस ईद बड़े पर्दे पर आने के लिए रेडी है. फिल्म का डायरेक्शन साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस कर रहे हैं. उनका गजनी और हॉलीडे वाला फेज दर्शकों को अभी भी याद है. इसलिए फिल्म का बज बहुत ज्यादा है. कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म पहले ही दिन बंपर ओपनिंग लेगी.
सलमान खान की पिछली कई बड़ी हिट्स ईद के मौके पर ही आई हैं. ये फिल्म भी ईद में आनी है तो ये तो तय है कि फिल्म सफलता के नए मानक तय कर सकती है. हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान की सिकंदर को लेकर कुछ नेगेटिव रिएक्शन भी आए. ऐसे में उन रिएक्शन में नेटिजंस ने कैसे रिएक्ट किया और क्या कहा, सब कुछ जानते हैं.
सलमान की सिकंदर पर नेगेटिव रिएक्शन
एक सोशल मीडिया हैंडल से सलमान खान की फोटो इस्तेमाल कर सिकंदर को आउटडेटेड बताया गया और लिखा गया, ”सलमान का डाउनफॉल इस फिल्म के साथ जारी रहेगा.”
साथ ही, ये भी लिखा गया है कि ये फिल्म उनकी एक और फ्लॉप फिल्म होगी और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप बनने से कोई नहीं रोक सकता.
क्यों आ रहे ऐसे नेगेटिव रिएक्शन
सलमान खान की फिल्म का जब पहला टीजर आया तो इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. दो महीने पहले आए इस टीजर को इतना पसंद किया गया कि इसे अभी तक 62 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. तो वहीं 4 दिन पहले जब दूसरा टीजर आया तो इसे पसंद भी किया गया और देखा भी गया लेकिन इसके व्यूज अभी तक सिर्फ 32 मिलियन के आसपास ही हैं. हालांकि, ये टीजर यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
इसके बावजूद कई लोग फिल्म के इस टीजर से नाराज से दिखे. उन्होंने टीजर में कुछ नया नहीं पाया और सलमान के फेस में एक जैसे फ्लैट एक्सप्रेशन देखकर भी वो अपनी नाराजगी जाहिर करने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने इस टीजर और सलमान पर क्या बोला आप नीचे वाले स्क्रीनशॉट से समझ सकते हैं.
सलमान के फैंस को चुभी ये बातें, नाराज नेटिजंस ने लगाई क्लास
जहां एक ओर सलमान की सिकंदर को लेकर नेगेटिव कमेंट आए तो वहीं उनके कुछ फैंस ने ऐसी नेगेटिविटी पर सलमान की ओर खड़े होकर उनका बचाव किया और ये भी बताया कि ये फिल्म क्यों बड़ी हिट हो सकती है.
सलमान खान की सिकंदर के रिलीज होने से पहले ही इसकी बुराई करने वाले यूजर पर एक नेटिजन ने लिखा- सलमान भाई का डाउनफॉल भी तुम्हारे एक्टर से बड़े हैं, तो वहीं दूसरे ने लिखा कि- तुम्हारा ओपिनियन कोई मायने नहीं रखता. एक यूजर ने तो फिल्म को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर तक बता दिया.
सिकंदर होगी बड़ी हिट, एक नहीं कई बड़ी वजहें हैं इसकी
हालांकि, नेटिजंस क्या कह रहे हैं और ये कितना सच होगा ये फिल्म के रिलीज के बाद पता चलेगा लेकिन उसके पहले ही हम आपको बता दें कि इस फिल्म के हिट होने के चांस कहीं ज्यादा हैं. इसकी वजह एक नहीं 6 हैं.