Jammu & Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Jammu & Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग शुरु की। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और मौके से भाग निकले।
ताजा जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के ग्राम क्रुम्हूरा जचलदारा राजवार हंदवाड़ा में एसओजी हंदवाड़ा ने आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में 3-4 आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
मुठभेड़ कैसे शुरू हुई?
सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि कुपवाड़ा के क्रुम्हूरा जचलदारा राजवार हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकी मौजूद हैं। इसके आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई।
इलाके में हाई अलर्ट, नागरिकों को दूर रहने की सलाह
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सेना ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें और मुठभेड़ स्थल के पास न जाएं।
पिछले सात दिनों में नॉर्थ कश्मीर में पांचवीं मुठभेड़
उत्तर कश्मीर में पिछले सात दिनों में यह पांचवीं मुठभेड़ है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है। राजौरी और पुंछ जिलों में कई हमले हुए हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही आतंकी गतिविधियां
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस साल आतंकी गतिविधियां जम्मू के छह अन्य जिलों तक फैल गई हैं। इससे पहले आतंकी घटनाएं ज्यादातर कश्मीर घाटी तक सीमित रहती थीं, लेकिन अब जम्मू के सीमावर्ती जिलों में भी आतंकवादियों की सक्रियता बढ़ गई है।
सुरक्षाबलों की कड़ी कार्रवाई जारी
भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। हाल के दिनों में कई आतंकियों को ढेर किया गया है और उनके ठिकानों को नष्ट किया गया है। कुपवाड़ा में चल रहे ऑपरेशन को भी जल्द खत्म करने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षाबलों ने कहा है कि जब तक इलाके को पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं कर दिया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा।