Delhi AAP Meeting: आम आदमी पार्टी में बड़ा फेरबदल, सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली अध्यक्ष, सिसोदिया को मिली पंजाब की जिम्मेदारी

Delhi AAP Meeting: आम आदमी पार्टी में बड़ा फेरबदल, सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली अध्यक्ष, सिसोदिया को मिली पंजाब की जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल राय की जगह ली है, जिन्हें अब गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी ने अपने सबसे अहम राज्य पंजाब की जिम्मेदारी पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपी है। इसके अलावा, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि गोवा का प्रभार पंकज गुप्ता को दिया गया है।
इन बदलावों से साफ है कि आम आदमी पार्टी पंजाब के साथ-साथ गुजरात, गोवा और छत्तीसगढ़ में अपनी जड़ें मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही संगठन में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अब सच साबित हुई हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में इन अहम फैसलों को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में संगठन महासचिव संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, विधायक इमरान हुसैन, पंकज गुप्ता, सांसद एनडी गुप्ता और राघव चड्ढा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर में मेहराज़ मलिक को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह राज्य में पार्टी के पहले और इकलौते विधायक हैं। पार्टी ने यह बड़े बदलाव ऐसे समय में किए हैं जब हाल ही में उसे दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी के सामने पंजाब में अपनी सरकार बचाने की चुनौती है, और इसी को ध्यान में रखते हुए मनीष सिसोदिया को वहां की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही सिसोदिया पंजाब में सक्रिय थे, हालांकि इस पर विपक्षी दल कांग्रेस और बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। हाल ही में अरविंद केजरीवाल भी पंजाब दौरे पर गए थे और वहां से लौटने के बाद पार्टी ने यह छह बड़े बदलाव किए हैं, जिससे साफ है कि आप अब नए संगठनात्मक ढांचे के साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है।