Al Qaeda India Module: गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा समेत चार शहरों से हुई गिरफ्तारी

Al Qaeda India Module: गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा समेत चार शहरों से हुई गिरफ्तारी
अहमदाबाद, 19 जुलाई — गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एक बड़ी आतंक विरोधी कार्रवाई में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां देश के चार अलग-अलग स्थानों — दिल्ली, नोएडा और गुजरात के अहमदाबाद और मोडासा से की गई हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निम्नानुसार हुई है:
-
मोहम्मद फैक, पुत्र मोहम्मद रिजवान — मीर मदारी गली, फरासखाना, दिल्ली
-
मोहम्मद फरदीन, पुत्र मोहम्मद रईस — गुलमोहर टेनमेंट, फतेहवाड़ी, अहमदाबाद
-
सैफुल्ला कुरैशी, पुत्र मोहम्मद रफीक — खटकीवाड़ा, भोई वाडा के पास, मोडासा (गुजरात)
-
जीशान अली, पुत्र आसिफ अली — मकान नंबर 77, छजरसी कॉलोनी, सेक्टर 63, नोएडा
ATS के अनुसार, ये चारों आरोपी अल-कायदा की विचारधारा से प्रभावित हैं और लंबे समय से डिजिटल माध्यमों पर सक्रिय रहकर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का प्रयास कर रहे थे।
जांच में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्स का इस्तेमाल कर अल-कायदा की विचारधारा का प्रचार कर रहे थे। ये प्लेटफॉर्म ऐसे थे जिनमें चैट्स ऑटो-डिलीट हो जाते हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के लिए इनकी निगरानी और ट्रेसिंग चुनौतीपूर्ण हो गई थी।
ATS की साइबर सेल अब आरोपियों से बरामद डिजिटल डिवाइसेज, सोशल मीडिया अकाउंट्स, चैट रिकॉर्ड्स और अन्य तकनीकी सबूतों की गहनता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि इनका नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस केस में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भी एंट्री संभव है। ATS की कार्रवाई को आतंकवाद के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिसने समय रहते देश में किसी बड़ी साजिश को विफल कर दिया।